सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों ने की  पूजा- अर्चना, दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव
सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों ने की पूजा- अर्चना, दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

सिंधिया के स्वास्थ्य को लेकर उनके समर्थकों ने की पूजा- अर्चना, दूसरी रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

उज्जैन, 13 जून (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि, शुक्रवार को दोनों की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है।वहीं, उनकी सलामती के लिए मंदिरों में विशेष पूजन-अर्चन किया जा रहा है। उज्जैन में शनिवार सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया की स्वास्थ्य कामना को लेकर समर्थक उज्जैन के महाकाल मंदिर के सामने पूजा-अर्चना की। समर्थकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माता माधवी राजे के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए बाबा महाकाल के शिखर दर्शन कर भगवान को धन्यवाद अर्पण किया। सिंधिया समर्थक संजय ठाकुर ने बताया कि महाराज के जल्द स्वस्थ होने के लिए बाबा महाकाल से से प्रार्थना की है। दरअसल, तीन दिन पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी माताजी अस्वस्थ हो गई थीं। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन शुक्रवार को उनका दोबार टेस्ट हुआ, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हिंदुस्थान समाचार / गजेंद्र सिंह तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in