appropriate-arrangements-for-corona-treatment-in-bhopal-commissioner-kyawat
appropriate-arrangements-for-corona-treatment-in-bhopal-commissioner-kyawat

भोपाल में कोरोना उपचार के माकूल इंतजाम : कमिश्नर कियावत

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को लेकर भोपाल के अस्पतालों में आज की स्थिति में बेड की कोई कमी नहीं है। जो मरीज आ रहे हैं, उनका उपचार किया जा रहा हैं। बेड की कमी नहीं हैं, हमीदिया अस्पताल में ही कोविड पेशेंट के लिए 800 कोविड बेड की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार से घबराने की स्थिति नहीं है। लोगों को कोरोना से घबराना नहीं चाहिए जो कोरोना संक्रमित होता है उन्हें तुरंत अपना टेस्ट कराना चाहिए और डॉक्टर्स के परामर्श अनुसार उपचार कराएं, डरे नहीं उपचार कराएं, नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना उपचार कराएं। वैक्सीनेशन की अपील कमिश्नर कियावत ने बताया कि कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का 01 अप्रैल से टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। पूर्व में 45 वर्ष से 59 वर्ष की आयु के लोगों को गंभीर बीमारी होने के चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र की आवश्यकता होती थी, जिसे वर्तमान में समाप्त कर दिया गया है। 45 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। अब शासकीय एवं निजी क्षेत्र की 170 से अधिक स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड -19 टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है। जबकि निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 250 रुपये में यह वैक्सीन लगवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोविड -19 टीकाकरण एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, खुशीलाल आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी अस्पताल, गैस राहत चिकित्सालयों, कस्तूरबा, ईएसआई, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सिविल डिस्पेंसरी, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, संजीवनी क्लीनिक, उपस्वास्थ्य केन्द्रों एवं चिन्हित निजी चिकित्सालयों में किया जा रहा है। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे सभी व्यक्ति जो 45 वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके हैं वे ऑनलाईन पंजीयन करवाकर अथवा नजदीकी संस्था में जाकर टीका लगवा सकते हैं। टीकाकरण के लिए selfregistration.cowin.gov.in पर घर बैठे ही ऑनलाइन पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी ऑनलाईन पंजीकरण करवाया जा सकता है। जिसमें अपनी सुविधा अनुसार अस्पताल का चयन किया जा सकता है। कोविड -19 टीकाकरण प्रातः 9.00 से शाम 5.00 बजे तक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in