anuppur-the-clinic-was-running-at-home-without-a-medical-degree-sealed-for-seven-days
anuppur-the-clinic-was-running-at-home-without-a-medical-degree-sealed-for-seven-days

अनूपपुर: बिना डॉक्टरी डिग्री के घर में चल रहा था क्लीनिक, सात दिनों के लिए सील

अनूपपुर, 10 मई (हि.स.)। कोतमा अनुविभाग अंतर्गत बिजुरी थाना के कटकोना गांव में कोविड नियमों की अनदेखी में संचालित मेडिकल जोकि निजि चिकित्सालय भी था को सोमवार कोतमा बीएमओ केएल दीवान, थाना प्रभारी सुमित कौशिक बिजुरी ने जांच कर दोषी पाते हुए मेडिकल सात दिनों के लिए सील कर दिया, जहां अब जांच कार्रवाई के उपरांत विधिवत कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई ने बताया कि मेडिकल दुकान की आड़ में क्लीनिक रूप में दुकान का संचालन किया जा रहा था, जिसके संबंध में स्थानीय लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचने पर कोविड नियमों का उल्लंघन पाया, दुकान पर अधिक संख्या में इलाज के लिए लोग बैठे पाए गए। यहां एक कमरे में संचालित चिकित्सालय भी था। ग्रामीणों का इलाज बिना डिग्रीधारी चिकित्सक रामकरण प्रजापति के द्वारा किया जा रहा था। जांच में मेडिकल दुकान संचालन के लायसेंस मिले, लेकिन इलाज के लिए कोई डिग्री नहीं मिली। जांच अधिकारी द्वारा बिना चिकित्सकीय वैध डिग्री के इलाज किए जाने पर जवाब मांगा गया तो उसके द्वारा कोई सही जवाब ना देते हुए बात टालने का प्रयास किया गया। थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि जांच अधिकारियों के आने पर चिकित्सक के द्वारा यह कहा गया कि वह सिर्फ मेडिकल स्टोर में दवाई का विक्रय करता है। लेकिन उपस्थित मरीज तथा चिकित्सकीय उपकरण के संबंध में जानकारी मांगने पर गोल-मोल जवाब देने लगा। कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन तथा सोशल डिस्टेसिंग मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर खंड चिकित्सा अधिकारी एवं पुलिस बल के द्वारा क्लीनिक को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in