बिसाहूलाल सिंह के रूप में अनूपपुर जिला बनने के बाद यहां  से कोई पहली बार मंत्री बना
बिसाहूलाल सिंह के रूप में अनूपपुर जिला बनने के बाद यहां से कोई पहली बार मंत्री बना

बिसाहूलाल सिंह के रूप में अनूपपुर जिला बनने के बाद यहां से कोई पहली बार मंत्री बना

भोपाल, 02 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस का दामनथाम कर कल तक चलनेवाले बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर जिले से ऐसे नेता हैं, जिन्हें सीएम शिवराज की भाजपा सरकार ने उनकी पार्टी का दामन थामने के एवज में भरपूर उपकृत किया है और पहली बार में ही उनके पुराने अनुभव पर भरोसा जताते हुए उन्हें कैबीनेट मंत्री के रूप में अपने मंत्रीमण्डल में शामिल कर लिया । इसी के साथ यह पहली बार है कि अनूपपुर जिला बनने के बाद मंत्री पद की जिम्मेदारी सम्भालने वाले वे पहले नेता बने हैं । साथ ही इस दायित्व से वे सर्वाधिक मंत्रीपद सम्भालने वाले क्षेत्र के एकलौते नेता भी अब बिसाहूलाल सिंह बन गए हैं । श्री सिंह इससे पूर्व आदिम जाति कल्याण विभाग, पशु-डेयरी विभाग, खनिज विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग तथा उर्जा विभाग के मंत्री रह चुके हैं। इनके मंत्रीपद दायित्व के दौरान शहडोल से अलग अनूपपुर जिला बनाने, सडक़, बिजली, सहित शिक्षा के क्षेत्र में अधिक विकास का मौका मिला था। हालांकि वर्ष 2003 में अनूपपुर जिला बनने के बाद पूर्व विधायक रामलाल रौतेल ने पहली बार जीत हासिल कर अनूपपुर विधायक की जिम्मेदारी सम्भाली थी। जिसमें अबतक रामलाल रौतेल दो बार विधायक बने, वहीं बिसाहूलाल सिंह एक बार विधायक के रूप में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व किया है। पूर्व में जब वर्ष 2018 में प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आई थी तब इनके क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें कमलनाथ सरकार में मंत्री बनाया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं । जबकि बिसाहूलाल सिंह के पूर्व कार्यकाल को देखते हुए लोगों ने फिर से विकास पुरूष के रूप में चुन अनूपपुर के विकास को प्राथमिकता देते हुए उम्मीद की थी कि शायद कांग्रेस उनके पुराने अनुभव का लाभ अवश्य उठाए। इसके बाद जब ऐसा नहीं हुआ तो बिसाहूलाल सिंह ने समय एवं परिस्थितियों को देखते हुए भाजपा का दामन थाम लिया, जिसके बाद अब उन्हें फिर से भाजपा सरकार में मंत्री बनने का आज अवसर प्राप्त हो हुआ है । उम्र में 69 वर्ष के बिसाहूलाल सिंह ने स्नातक तक पढ़ाई की है और वे कृषि के साथ ही होटल व्यवसाय से जुड़े हैं। इन्होंने अपने घोषणा पत्र में पत्नि आय का माध्यम भी कृषि कार्य बतलाया है। यह अभी 5.73 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक होने के साथ ही पूरी तरह से अपराध मुक्त साफ स्वच्छ छवि वाले नेता हैं। क्षेत्र में बिसाहूलाल सिंह कितने पुराने नेता हैं, वह इस बात से भी समझा जा सकता है कि संयुक्त शहडोल-अनूपपुर से लेकर अबतक अनूपपुर में कांग्रेस ने 38 साल से बिसाहूलाल सिंह को नहीं बदला था, जबकि अब उनके भाजपा में आ जाने के बाद समीकरण बदल सके हैं । पूर्व में कांग्रेस से 1985 लक्ष्मीबाई आरमो ने भाजपा से अपनी उम्मीदवारी दिखाई थी। जिन्हें बिसाहूलाल सिंह ने ही हराया था । वहीं 1993 में बिसाहूलाल के विरूद्ध भाजपा के सूर्यदीन ने चुनाव लड़ा और वे इनसे हार गए थे । लेकिन इसके बाद यहां की सीट कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा के पास जाती रही । उसके बाद इन दोनों चिर प्रतिद्वन्दियों में वर्ष 2018 का विधान सभा चुनाव हुआ तो कांग्रेस के बिसाहूलाल ने 11561 मतों से रामलाल रौतेल को मात देने में सफलता अर्जित की थी । बिसाहूलाल सिंह के मंत्री बनने पर जब क्षेत्र की जनता से उनकी इच्छा जाननी चाही तो उनमें से अधिकांश का जवाब कुछ इस तरह से सामने आया है । जनता चाहती है कि कोल खानों के बावजूद औद्योगिक विकास का अभाव, संसाधन आधारित उद्योग स्थापित किए जाने चाहिए। ताकि लोगों को रोजगार के साथ साथ जिले के जिले में नए विकास के रास्ते खुल सके। उच्च शिक्षण संस्थानों का अभाव, शिक्षकों की पूर्ति व कन्या महाविद्यालय की स्थापना की जाने की बात इनके द्वारा कही जा रही है। वहीं, शहर के अंदर सर्वसंसाधनयुक्त नए जिला अस्पताल भवन स्थापित किया जाए, डॉक्टरों की नियुक्ति कर चिकित्सकों की कमी को पूरा किए जाने की भी इनकी मांग है। अनूपपुर जिले की स्थानीय जनता की मांग यह भी है कि वर्षों से निर्माणाधीन स्टेडियम तथा बस स्टैंड का निर्माण कार्य करते हुए जिलेवासियों को सुविधा उपलब्ध कराई जाए । वहीं, इंदिरागांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा मेडिकल कॉलेज के लिए 100 एकड़ जमीन का प्रशासन द्वारा आवंटित की जानी चाहिए । नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संगठित अधोसरंचना का विकास, ताकि ग्रामीण जन स्तर को उठाया जा सके। वहीं, मंत्री बनने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्हें जो अवसर भाजपा सरकार ने जनता की सेवा करने का दिया है, उसमें वे पूरी तरह से सफल होने का प्रयास करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in