उत्कृष्ट आंचलिक पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा, जिला स्तरीय पत्रकार समागम में होंगे पुरस्कृत

announcement-of-outstanding-zonal-journalism-awards-district-level-journalists-to-be-awarded-at-the-samagam
announcement-of-outstanding-zonal-journalism-awards-district-level-journalists-to-be-awarded-at-the-samagam

उज्जैन/ नागदा, 20 फरवरी (हि.स.)। आचंलिक पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रेस क्लब नागदा के तत्वावधान में आयोजित पत्रकारिता पुरस्कार प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा कर दी गई। पुरस्कार के लिए पत्रकारों से प्रविष्टियां आंमत्रित की गई थी। विजेताओं को 21 फरवरी को आयेाजित जिला स्तरीय पत्रकार मिलन समागम 2021 में पुरस्कृत किया जाएगा। चयन समिति ने प्रथम पुरस्कार के लिए इसरार कुरैशी उन्हेल, द्धितीय अजय राठौर बडऩगर एवं तृतीय अवॉर्ड के लिए स्वस्तिक चौधरी महिदपुर के नामों की घोषणा की है। इसी प्रकार से चतुर्थ पुरस्कार के लिए श्याम पुरोाहित रूनिजा एवं पंचम अवॉर्ड तन्मय खंडूजा महिदपुर को देने का निर्णय लिया गया। प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपये, द्वितीय 3100 एवं तृतीय 2100 रुपये की सम्मान राशि भेंट की जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार 1100-1100 रुपये दिए जाएंगे। इलेक्ट्रानिक मीडिया में कोई प्रविष्टियां प्राप्त नहीं होने पर यह पुरस्कार प्रिट मीडिया को दिया जा रहा है। प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश रघुवंशी एवं सचिव दीपक चौहान ने एक संयुक्त प्रेस बयान में बताया कि आयोजन रांगोली गार्डन में सुबह 11 बजे होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मप्र शासन उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव होंगे। बतौर अतिथि सांसद उज्जैन अनिल फिरोजिया एवं मप्र शासन पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक राघोगढ़ जयवर्धनसिंह होंगे। समारोह की अध्यक्षता नागदा-खाचरौद विधायक दिलीपसिंह गुर्जर करेंगे। पत्रकारिता में अब चुनौतियां पर व्याख्यान इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अर्जुननसिंह चंदेल वक्ता के किरदार में पत्रकारिता में अब चुनौतियां विषय पर विचार रखेंगे। विशेष अतिथि मप्र शासन संगठित कामगार कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, जिला पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, ग्रेसिम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्हाय एस रघुवंशी एवं मप्र शासन जनसंपर्क विभाग संयुक्त संचालक रश्मि देशमुख होगी। दिवंगत पत्रकार मेहता एवं खान स्मृति पुरस्कार प्रथम पुरस्कार में 5100 रुपये, द्वितीय 3100 एवं तृतीय 2100 रुपये, चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार 1100-1100 रुपये की सम्मान राशि विजेताओं को भेंट की जाएगी। प्रथम पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया के सौजन्य से अपने जन्मदिन के अवसर पर घोषित किया था। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार स्वं प्रकाश मेहता की स्मृति में उनके प़त्र पत्रकार प्रशात मेहता तथा तृतीय अवॉर्ड स्व. अब्दुल खलील खान की याद में पुत्र पत्रकार सलीम खान की ओर से दिया जाएगा। चतुर्थ एवं पंचम पुरस्कार पत्रकार सुरेश रघुवंशी नागदा एवं अतुल उपाध्याय उन्हेल के सौजन्य दिया जा रहा है। उत्कृष्ष्ट कार्यों के लिए इनका सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ष्टकार्य एवं विभिन विधाओं में योगदान के लिएशिष्टि लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ कमल सोलंकी, थाना प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोहरलाल कांठेड़, संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, पत्रकारिता में सूचना अधिकार कैलाश सनोलिया, शिक्षा में धमेंद्र गुप्ता एवं रचनात्मक कार्यो के लिए अभय चौपड़ा को सम्मान से नवाजा जाएगा।कार्यक्रम में प्रतिभागी प्रत्येक पत्रकार को स्मृति चिन्ह भेंट जांएगे। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in