इंदौर: मेंदोला को मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास
इंदौर: मेंदोला को मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास

इंदौर: मेंदोला को मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज समर्थक ने किया आत्मदाह का प्रयास

इंदौर, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का विस्तार गुरुवार हो गया है। इसमें 28 मंत्रियों को शामिल किया गया है, लेकिन इंदौर-दो नम्बर क्षेत्र से भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। इसी के चलते उनके समर्थकों में आक्रोश देखने को मिला। यहां तक कि उनके एक समर्थक ने तो आत्मदाह का प्रयास भी किया। जानकारी के अनुसार इंदौर के छावनी क्षेत्र में भाजपा कार्यालय के सामने एक युवक अचानक सडक़ पर नारेबाजी करता हुआ आया और अपने पास पेट्रोल से भरी केन से खुद पर पेट्रोल डाल लिया। वह खुद को आग लगने ही वाला था कि इसके पहले ही वहां मौजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उसे दबोच लिया। बताया गया है कि भाजपा का कार्यकर्ता रमेश मेंदोला का समर्थक है और इस दौरान वह रमेश मेंदोला जिंदाबाद के नारे लगा रहा था। युवक की पहचान सुमित हार्डिया के रूप में हुई है। बताया गया है कि इस दौरान रमेश मेंदोला को मंत्री बनाये बनाने को लेकर पार्टी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी यह घटनाक्रम हुआ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in