always-dedicated-to-social-responsibility-and-responsibility-of-the-country-mla-sisodia
always-dedicated-to-social-responsibility-and-responsibility-of-the-country-mla-sisodia

सामाजिक दायित्व एवं देश की जिम्मेदारी के प्रति सदैव समर्पित रहे युवा: विधायक सिसौदिया

नवनिर्मित 100 सीटर कांफ्रेस हॉल, क्लॉस रुम तथा प्राणिकी व वनस्पति की प्रयोगशाला का लोकार्पण मंदसौर, 11 फरवरी (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग की यशस्वी रुसा परियोजनान्तर्गत नवनिर्मित 100 सीटर कांफ्रेस हॉल, क्लॉस रुम तथा प्राणिकी व वनस्पति की प्रयोगशाला उन्नयन कार्य का कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प, जनप्रतिनिधि, शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मचारी, छात्र तथा प्रबुद्ध नागरिक एवं पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक सिसौदिया ने युवाओं और प्राध्यापकों से समाज, देश, एवं कार्य के प्रति सदैव समर्पित रहने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि विकास के आयामों से संस्थाओं में रौनक आती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित करने एवं प.मदनलाल जोशी सभाग्रह के जीर्णोद्धार हेतु भी कार्यवाही करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर सिसोदिया ने कुशाभाउ ठाकरे ओडिटोरियम के फर्नीचर हेतु 5 लाख तथा लाईब्रेरी हेतु 2 लाख रुपये विधायक नीधि से दिये जाने की घोषणा की। महाविद्यालय की जन-भागीदारी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि पुराने निर्माण उन्न्यन के माध्यम से सहेजने पर ऐसे निर्माण चीरकाल तक उपयोग में लिये जा सकते हैं। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु शासन एवं प्रशासन प्रतिबद्ध है। महाविद्यालय की रोजगार शाखा छात्रों एवं युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करें। पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिये एवं पढऩे में अव्वल रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार किया जाये। इस प्रकार कृषि उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण महाविद्यालय के माध्यम से दिये जाये। जिससे छात्रों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in