along-with-natural-beauty-the-hills-of-barwani-nagar-will-also-become-the-center-of-oxygen
along-with-natural-beauty-the-hills-of-barwani-nagar-will-also-become-the-center-of-oxygen

प्राकृतिक सौंदर्य के साथ ऑक्सीजन का केंद्र भी बनेगी बड़वानी नगर की पहाडि़यां

बड़वानी, 16 जून (हि.स.)। मप्र के बड़वानी नगर में प्रवेश करते ही दिखाई देने वाली वृक्ष विहीन पहाडि़यां मानव मन को विचलित करने के साथ-साथ आगंतुक को चिंतित बनाती थी। इन बातों को ध्यान में रखकर बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने अपने बड़वानी आगमन के दौरान ही पहाडि़यों को हरा-भरा बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, नगर वासियों एवं अधिकारियों के साथ सामूहिक संकल्प लेकर पहाडि़यों को पौधो से आच्छादित करने का जो संकल्प लिया, जो अब साकार होते नजर आ रहा है। कलेक्ट्रेट से लगी रेवा कुंज की पहाड़ी अब आगंतुकों को आकर्षित करने के साथ श्रम वीरों को उत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में अब कलेक्टर ने आशा ग्राम पहाड़ी को भी सघन पौधारोपण एवं सुंदर बगीचे का निर्माण करवाकर उसे रमणीय स्थल में बदलने का अभियान प्रारंभ किया है। जिससे नगर के मध्य स्थित इस पहाड़ी पर विराजित 51 फीट उचे पंचमुखी हनुमान की यह पहाड़ी, लोगों को पिकनिक स्पाट उपलब्ध करा सके और रहवासी पौधारोपण एवं आक्सीजन का महत्व जान सके। इस अभियान को साकार करने के लिए कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा बुधवार को पुनः दल बल के साथ पहाड़ी पर पहुंचे और यहां लगाए जाने वाले 15 हजार पौधो के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर भी उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम धनगर को निर्देशित किया कि इस पहाड़ी पर शोभायमान गार्डन भी विकसित किया जाए जो सुंदर वृक्षों एवं फुलवारी से सुसज्जित हो तथा एक ध्यान केंद्र भी यहां जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निर्मित किया जाए। जिससे शहर के दोनों छोर पर स्वच्छ एवं शांत वातावरण में बड़वानी वाशी स्वास्थ्य लाभ ले सके। इस दौरान उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वर्षा काल के पूर्व पहाड़ी पर गड्ढे तैयार होकर पर्याप्त मिट्टी और खाद की व्यवस्था कर ली जाए जिससे वर्षा आरंभ होते ही जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामूहिक सघन पौधारोपण किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in