along-with-cleaning-the-city-employees-should-also-take-care-of-their-health
along-with-cleaning-the-city-employees-should-also-take-care-of-their-health

शहर की सफाई के साथ-साथ कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का भी रखें ख्याल

-स्वास्थ्य शिविर में सैकडों कर्मचारियों ने कराया अपना स्वास्थ्य परीक्षण ग्वालियर, 09 फरवरी (हि.स.)। शहर की साफ सफाई के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना आवश्यक है। सभी कर्मचारी नियमित रुप से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराते रहें और हमेशा स्वस्थ्य रहें। यह बात मंगलवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बालभवन में आयोजित सफाई कर्मचारियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अवलोकन अवसर कही। इस मौके पर अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। शिविर में सफाई कर्मचारियों की आंखों की जांच, टीबी स्क्रीनिंग, सुगर की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच एवं वजन इत्यादि कराकर स्वास्थ्य परामर्श दिया गया तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के सहयोग से कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवा वितरित की गई। इस शिविर में लगभग 245 कर्मचारियों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in