all-tourist-spots-in-chanderi-banned-till-may-15-weavers-hovering-in-economic-crisis
all-tourist-spots-in-chanderi-banned-till-may-15-weavers-hovering-in-economic-crisis

चंदेरी में सभी पर्यटन स्थल 15 मई तक प्रतिबंधित, बुनकरों पर मंडराया आर्थिक संकट

चंदेरी में सभी पर्यटन स्थल 15 मई तक प्रतिबंधित, बुनकरों पर मंडराया आर्थिक संकट अशोकनगर,16 अप्रैल(हि.स.)। बढ़ती कोरोना महामारी का असर क्षेत्र के पर्यटन स्थलों पर भी हुआ है। जिले की पर्यटन नगरी चंदेरी स्थित सभी पर्यटन स्थलों को आगामी 15 मई तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। पर्यटन स्थलों को 15 मई तक प्रतिबंधित करने के आदेश गुरुवार को एएसआई के (स्मारक) डायरेक्टर एनके पाठक द्वारा कोरोना संकट को देखते हुए जारी किए गए हैं। एक तरफ कोरोना संक्रमण उछाल पर है वहीं दूसरी तरफ पर्यटन नगरी चंदेरी में पर्यटन स्थलों को प्रतिबंधित होने से यहां लोगों के समक्ष आर्थिक संकट की समस्या पैदा हो गई है। पर्यटन स्थल बंद होने से यहां होटल व्यवसाय प्रभावित हुआ है वहीं दुनिया में पहचान रखने वाली चंदेरी साड़ी के व्यवसाय के साथ बुनकरों पर भी आर्थिक संकट मंडराने लगा है। चंदेरी साड़ी बुनकर एवं स्थानीय गाइड कल्ले भाई का कहना है कि अभी यहां के बुनकर पिछले लॉकडाउन के आर्थिक असर से उबर भी नहीं पाए थे अब पर्यटन स्थल प्रतिबंधित होने से फिर बुनकरों के समक्ष बढ़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उनका कहना है कि यहां पर्यटकों के आने पर ही चंदेरी साडिय़ों का व्यवसाय निर्भर है, जब पर्यटक ही नहीं आएंगे तो बुनकर और व्यापारियों को आर्थिक संकट की समस्या से जूझाना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र ताम्रकार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in