all-sisters-should-be-self-reliant-in-self-help-groups-minister-bhupendra-singh
all-sisters-should-be-self-reliant-in-self-help-groups-minister-bhupendra-singh

सभी बहनें स्व सहायता समूहों से जुडक़र बनें आत्मनिर्भर : मंत्री भूपेन्द्र सिंह

सागर, 24 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं से आग्रह किया है कि वे स्व सहायता समूह जरूर बनाये एवं आत्मनिर्भर बने, जिससे परिवार की आमदनी बढ़े और आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार महिलाओं के स्व सहायता समूहों को ऋण दिलाने, कौशल विकास की ट्रेनिंग देने से लेकर समूह जिन प्रोडक्ट का निर्माण कर रहे हैं उनको बाजार में बेचने की व्यवस्था भी कर रही है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यह बातें बुधवार को मालथौन में आयोजित महिला स्व सहायता समूह के बैंक लिंकेज ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्व सहायता समूहों के माध्यम से खुरई विधानसभा क्षेत्र की सभी बहने अपने रोजगार का जरिया बनायें, जिससे परिवार की आमदनी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि मालथौन नगर परिषद् क्षेत्र के सभी जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान दिलाने के लक्ष्य पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत हितग्राही को ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़-डेढ़ लाख रूपए मिलते हैं, लेकिन हमने मालथौन को नगर परिषद बनाया अब, हितग्राहियों को मकान बनाने ढाई-ढाई लाख रूपए मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि समर्थन मूल्य पर जो गेंहू, चना, मसूर की खरीदी हो रही है, यह भी अब महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से की जाएगी। जिसके तहत सागर में भी 3 दर्जन से अधिक सहायता समूह उपार्जन केंद्र संचालित करेंगी। आने वाले समय में धीरे-धीरे करके शासन द्वारा चलाई जा रहीं राशन की दुकानों को भी महिला स्व सहायता समूहों को देने का काम कर रहे हैं। भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार की यही कोशिश है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आकर कार्य करें, इसलिए हम इन सब योजनाओं को बना रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में स्ट्रीट वेंडर योजनांतर्गत 100 हितग्राहियों को 10-10 हजार का व्याज मुक्त ऋण वितरित किया। इसके पूर्व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इकचित गढ़पाले ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बांदरी एवं गऊधा धाम में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बांदरी में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने गऊधा धाम में चल रहे विकास कार्यों एवं गऊधाम तालाब के गहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया। मौके पर शासन के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in