all-journalists-cameramen-photographers-should-be-declared-as-front-line-workers-pc-sharma
all-journalists-cameramen-photographers-should-be-declared-as-front-line-workers-pc-sharma

सभी पत्रकार, कैमरामेन, फोटोग्राफर्स को फ्रंट लाइन वर्कर घोषित किया जाए: पीसी शर्मा

भोपाल, 04 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हाल ही में प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किया है। लेकिन पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पी.सी. शर्मा ने सभी पत्रकारों, कैमरामेन, फोटोग्राफर्स (अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य) को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग की है। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक पी.सी. शर्मा ने कहा है कि सभी मीडियाकर्मी कोविड महामारी के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं। वे प्रतिदिन सरकार, विपक्ष और आम जनता से संबंधित खबरों का फील्ड पर रहकर कवरेज करते हैं। इसलिए चौथे स्तंभ के इन महत्वपूर्ण वर्करों को फ्रंट लाइन वर्कर माना चाहिए। गौरतलब है कि सरकार ने अभी केवल अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर माना है, इनकी संख्या सीमित है जबकि फील्ड पर प्रतिदिन कई अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य पत्रकार, कैमरामेन, फोटोग्राफर अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे हैं। विधायक शर्मा ने सरकार से मांग की है कि सभी मीडियाकर्मियों को विशेष कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जाए एवं इस काम में भी अधिमान्यता की शर्त लागू नहीं होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in