all-citizen-masks-must-be-put-in-place-to-protect-against-corona-lavania
all-citizen-masks-must-be-put-in-place-to-protect-against-corona-lavania

कोरोना से बचाव के लिए सभी नागरिक मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं : लवानिया

भोपाल , 09 मार्च (हि.स.)। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन करें और अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी कुछ समय में कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये जरूरी है कि घर से बाहर निकलें तो मास्क अवश्य लगाएं, सार्वजनिक, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, चेहरे से मास्क नहीं हटाएं। विशेषकर बात करते समय मास्क लगाये रखें, सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी बनाकर रखें, सर्दी, खांसी, बुखार आने पर कोरोना की जांच तुरंत करायें एवं अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। कलेक्टर लवानिया ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवायें। इसके लिए आरोग्य सेतु एप और को-विन 2.0 पर अपना रजिस्ट्रेशन करायें और वैक्सीनेशन सेंटर पर नंबर आने पर वैक्सीन जरूर लगवायें। इसके साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिक जो किसी बीमारी से पीडि़त है वे सभी मेडीकल सर्टिफिकेट के साथ वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के वाक्य का अनुसरण करें। उसके साथ ही दवाई भी और कड़ाई भी को आत्म सात करें। उन्होंने कहा कि उम्मीद है यदि हम सब इन नियमों का पालन करेंगे तो परिवार और अन्य लोगों को संक्रमण से बचा सकेंगे और कोरोना संक्रमण की गति को भी रोक पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in