अजय सिंह का सीएम पर हमला, कहा-विभाग वितरण में टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान
अजय सिंह का सीएम पर हमला, कहा-विभाग वितरण में टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान

अजय सिंह का सीएम पर हमला, कहा-विभाग वितरण में टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान

भोपाल, 07 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विभाग वितरण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के टाइगर मुख्यमंत्री पांच दिन बाद भी विभागों का वितरण नहीं कर पाये। सौदेबाजी से बनाई गई सरकार के सामने टाइगर की हालत भीगी बिल्ली के समान हो गई है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह मंगलवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि उससे पहले दो माह तक एक भी मंत्री नहीं मिला। तीन माह बाद बमुश्किल हुए मंत्रिमंडल का विस्तार के बाद अब पांच दिन से हमारे टाइगर दर-दर भटक रहे हैं लेकिन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिन तक दिल्ली में दर-दर भटकने के बाद भी विभागों के वितरण का फैसला न हो पाना शर्मनाक है। मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि मंत्रिमंडल गठन से लेकर विभागों के वितरण में सौदेबाजी चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in