agriculture-minister-reached-the-inter-state-cricket-tournament-said---if-you-want-to-win-try-hard
agriculture-minister-reached-the-inter-state-cricket-tournament-said---if-you-want-to-win-try-hard

खातेगाँव अंतर राज्यीय क्रिकेट स्पर्धा में पहुंचे कृषि मंत्री, कहा- जीतना है तो करें जी तोड़ मेहनत

भोपाल/खातेगाँव, 24 जनवरी (हि.स.)। रॉयल क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित अंतर राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब हरदा की टीम ने गुजरात को हराकर अपने नाम किया। रविवार को किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल और स्थानीय विधायक आशीष शर्मा ने विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नगद राशि से पुरस्कृत किया। खातेगांव में संपन्न हुई क्रिकेट स्पर्धा में प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला हरदा और गुजरात के बीच हुआ जिसमें हरदा की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की। मैच में गुजरात से आई टीम उपविजेता रही। हरदा की टीम को फाइनल में जीत पर 51 हजार रुपये की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई। फाइनल मैच में प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, खातेगांव विधानसभा के विधायक आशीष शर्मा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने स्टेडियम पहुंचे। मंत्री कमल पटेल और विधायक आशीष शर्मा ने पुरस्कार वितरण कर सभी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री कमल पटेल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा असफलता हमें यह दर्शाती है कि हमने ईमानदारी से प्रयास नहीं किया है इसी के कारण हमें असफलता प्राप्त होती है पर आने वाले समय में लगन से ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो वह निश्चित ही सफलता को प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम के साथ आयोजकों को भी बधाई दी जिन्होंने अंतर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता करा कर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in