Agriculture Minister Kamal Patel reached Nemawar to offer prayers at the navel site of his mother Narmada
Agriculture Minister Kamal Patel reached Nemawar to offer prayers at the navel site of his mother Narmada

कृषि मंत्री कमल पटेल ने नेमावर पहुंचकर की मां नर्मदा के नाभि स्थल की पूजा अर्चना

हरदा, 17 जनवरी ( हि.स.)। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को नेमावर में पुण्य सलिला मां नर्मदा के नाभि क्षेत्र की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की मनोकामना की। ऐसी मान्यता है कि नाभि स्थल की परिक्रमा करने से मां नर्मदा की परिक्रमा जितना पुण्य लाभ प्राप्त होता है। कृषि मंत्री कमल पटेल भोपाल से नेमावर पहुंचे, यहां एक ओर हरदा के रिद्धनाथ मंदिर और दूसरी ओर देवास जिले के सिद्धनाथ मंदिर के बीच स्थित मां नर्मदा के नाभि स्थल का खासा धार्मिक महत्व है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर, मां नर्मदा की आरती की तथा नाभि स्थल की परिक्रमा लगाकर सभी के कल्याण की कामना की। कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि नाभि स्थल के परिक्रमा करने से मां नर्मदा के परिक्रमा का लाभ प्राप्त होता है, उन्होंने कहा कि जिस तरह गंगा में स्नान से पुण्य मिलता है, वह मां नर्मदा के दर्शन मात्र से मिल जाता है। कमल पटेल ने भगवान सिद्धनाथ के मंदिर पहुंचकर सिद्धनाथ भगवान का अभिषेक किया तथा ऋण मुक्तेश्वर महादेव से प्रदेश की जनता खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कमल पटेल ने कहा कि हमें मां नर्मदा की सेवा का अवसर और कृपा मिली है इसलिए नर्मदे हर जिंदगी भर। कृषि मंत्री पटेल के साथ युवा किसान नेता एवं खिरकिया जनपद उपाध्यक्ष सुदीप पटेल **डूडी** भी साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पांडेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in