agriculture-minister-kamal-patel-performs-family-narmada-parikrama-ritual-bhandara-with-girl-worship
agriculture-minister-kamal-patel-performs-family-narmada-parikrama-ritual-bhandara-with-girl-worship

कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार संपन्न किया नर्मदा परिक्रमा अनुष्ठान, कन्या पूजन के साथ हुआ भंडारा

भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने देश, प्रदेश एवं क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली एवं वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति की कामना को लेकर सपरिवार जीवनदायिनी पुण्य सलिला मां नर्मदा की परिक्रमा पूर्ण की। होशंगाबाद में नर्मदे हर, जिंदगी भर के जयघोष के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान संपन्न किया गया, इस मौके पर आरती के उपरांत कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन भी किया गया। कृषि मंत्री कमल पटेल ने भगवान आशुतोष की नगरी ओंकारेश्वर से सपरिवार मां नर्मदा की परिक्रमा आरंभ की थी, जिसका समापन शुक्रवार को होना था लेकिन मार्ग में उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ और स्वागत के चलते परिक्रमा का समापन शनिवार को संपन्न हो सका। कृषि मंत्री पटेल ने मां नर्मदा की परम भक्त अपनी धर्मपत्नी रेखा पटेल, पुत्रवधु एवं जिला पंचायत हरदा की अध्यक्ष कोमल सुदीप पटेल तथा पुत्र जनपद पंचायत खिरकिया के उपाध्यक्ष सुदीप पटेल के साथ नर्मदा परिक्रमा का यह अनुष्ठान पूर्ण किया। इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्य तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। कमल पटेल ने मां नर्मदा तट होशंगाबाद से भगवान ओंकारेश्वर ममलेश्वर की नगरी ओंकारेश्वर में गोमुख तट पर पहुंच कर अपनी मां नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने पर हवन पूजन,आरती तथा कन्या भोजन कराकर भगवान भोलेनाथ एवं मां नर्मदा तथा कन्याओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदा परिक्रमा पूरी कर शुक्रवार को ही होशंगाबाद पहुंच गए थे लेकिन मार्ग में उमड़ी भीड़ और स्वागत के चलते उन्हें नर्मदा के घाट तक पहुंचने में खासा विलंब हुआ इस कारण आठ दिन में संपन्न हुई परिक्रमा की पूर्णाहुति नौंवे दिन संपन्न हुई। कृषि मंत्री कमल पटेल ने नर्मदा परिक्रमा का अनुष्ठान निर्विघ्न संपन्न होने पर प्रसन्नता जताते हुए इसे मां की कृपा बताया। उन्होंने कहा कि देश, प्रदेश और संपूर्ण विश्व में मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in