after-revealing-jayavardhan-singh-father-gave-him-the-learning-to-read-the-gita
after-revealing-jayavardhan-singh-father-gave-him-the-learning-to-read-the-gita

जयवर्धन सिंह का खुलासा, पिता ने शिक्षा पूरी करने के बाद उन्हें दी थी गीता पढ़ने की सीख

नागदा/उज्जैन, 21 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के पुत्र, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयवर्धनसिंह ने रविवार को नागदा में अपने पिता से मिली एक सीख को सार्वजनिक किया। जिला स्तरीय पत्रकारों के समागम समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वे विदेश से शिक्षा पूरी कर देश लौटे तो उनके पिता ने उन्हें गीता पढऩे की सीख दी थी। राजवर्धनसिंह ने यह खुलासा उस समय किया, जब मंच पर विराजित अतिथियों को यथार्थ गीता की प्रतियां भेंट की गई। उन्होंने गीता भेंट करने के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए अपने पिता की सीख को पत्रकारों के समक्ष साझा किया। मंच पर नागदा-खाचरौद विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, मप्र शासन असंगठित कामगार बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सुल्तानसिंह शेखावत, वरिष्ट पत्रकार अर्जुनसिंह चंदेल, प्रेस क्लब अध्यक्ष नागदा अध्यक्ष राजेश रघुवंशी एवं सचिव दीपक चौहान भी आसीन थे। कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा पूर्व नपा अध्यक्ष राजेंद्र अवाना, लायंस क्लब अध्यक्ष कमलेश जायसवाल, शासकीय अभिभाषक केशव रघुवंशी, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुबोध स्वामी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in