after-11-months-devotees-were-overwhelmed-by-entering-the-sanctum-sanctorum-of-lord-pashupatinath
after-11-months-devotees-were-overwhelmed-by-entering-the-sanctum-sanctorum-of-lord-pashupatinath

11 माह बाद भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह में प्रवेश कर अभिभूत हुए भक्त

मंदसौर, 16 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का कोरोनाकाल में वर्जित किया गया प्रवेश खोल दिया गया। मंगलवार को सुबह 6 बजे से ही भक्तगण मंदिर में पहुंचे गये थे और बाबा भोले को हाथ लगाकर स्पर्श कर दर्शन वंदन कर अभिभूत हुए। लगभग 11 माह बाद फिर से पशुपतिनाथ के भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश प्रारंभ हुआ। इससे पहले बसंत पंचमी को लेकर मंदिर प्रबंध समिति ने सभी तैयारियों पूर्ण कर ली थी। उल्लेखनीय है कि पिछले कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के कारण देश भर के मंदिरों के साथ मार्च माह में भगवान पशुपतिनाथ जी का मंदिर भी बंद हो गया था अनलाॅक के बाद मंदिर तो भक्तों के लिए खुल गया था लेकिन मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश भक्तों के लिए वर्जित था जिसे विगत दिनों कलेक्टर मनोज पुष्प ने आदेश जारी कर वंसत पंचमी से खोलने को कहा। अब बसंत पंचमी से भक्तों के लिए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर का गर्भगृह पुनः खोल दिया है। पशुपतिनाथ मंदिर में प्रतिदिन आने वाले भक्त उमेश परमार ने बताया कि मैं बचपन से प्रतिदिन बाबा भोले के दर्शन वंदन करने मंदसौर आता हू। लेकिन विगत 11 माह से कोरोना के कारण भगवान से मिलन पूर्ण रूप से नहीं हो पा रहा था। आज गर्भगृह में प्रवेश कर पशुपतिनाथ बाबा के दर्शन किय मन अभिभूत हो उठा। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in