adolescent-girl-wandering-to-get-punished-for-rape
adolescent-girl-wandering-to-get-punished-for-rape

दुष्कर्मी को सजा दिलवाने के लिए भटक रही किशोरी, आयोग ने लिया संज्ञान

भोपाल, 01 फरवरी (हि.स.)। मानव अधिकार आयोग ने राजधानी भोपाल की एक किशोरी के दुष्कर्मियों को सजा दिलवाने के लिए दर-दर भटकने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि मामले में एफ.आई.आर. दर्ज की गई है या नही? यदि एफआईआर दर्ज की गई है, तो मामले की अद्यतन स्थिति क्या है? आयोग द्वारा सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल शहर के अरेरा हिल्स थानाक्षेत्र में रहने वाली चौदह साल की एक किशोरी ढ़ाई माह का गर्भ लिये अपने माता-पिता के साथ न्याय के लिये दर-दर भटक रही है। उसका परिवार भी सिर छुपा कर घर से निकल रहा है। पीड़िता का कहना है कि मोहल्ले में रहने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपित ने भाई को जान से मारने की धमकी दी थी, इस डर से वह अब तक चुप रही, किसी को कुछ नहीं बताया। दुष्कर्म करने के बाद भी आरोपित अब भी उसके साथ अश्लील इशारे करता है और फब्तियां भी कसता है। पीड़िता के माता-पिता आरोपित को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in