admission-being-canceled-by-private-school-operator-parents-submitted-memorandum-to-sdm
admission-being-canceled-by-private-school-operator-parents-submitted-memorandum-to-sdm

निजी स्कूल संचालक द्वारा किए जा रहे प्रवेश निरस्त, अभिभावकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। ब्यावरा शहर में संचालित प्रोग्रेसिव किड्स, हाइट्स संस्था द्वारा नियमों को ताक पर रखते हुए छात्र-छात्राओं के प्रवेश निरस्त किए जा रहे है, यही नही पुनः प्रवेश लेने पर 8500 रुपय़े की राशि मांगी जा रही है। संचालक की मनमानी से परेशान अभिभावकों ने सोमवार को एसडीएम निधिसिंह को ज्ञापन सौंपा, साथ ही सुनवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि बच्चे यूकेजी की परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा पहली में जा चुके है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा बिना आवेदन के टीसी निकालकर दी गई साथ ही कक्षा पहली में प्रवेश देने की बजाय प्रवेश निरस्त किए गए है। यही नही पुनः प्रवेश के नाम पर प्रबंधन द्वारा 8500 रुपए की मांग की जा रही है। अभिभावकों द्वारा मांग की गई है कि संचालक द्वारा न्यू एडमीशन फीस के नाम पर जो वसूली की जा रही है, इससे निजात दिलाई जाए, नहीं तो पालक उग्र आंदोलन करेंगे। पालकों का कहना है कि संचालक योगेश अग्रवाल द्वारा पूर्व में भी अभिभावकों से दुर्व्यवहार किया जा रहा है साथ ही किसी मामले में जांच के लिए स्कूल गए बीआरसी के साथ अभद्रता की गई, जिस पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया था। ज्ञापन सौंपने के दौरान पंकज अग्रवाल, अमित शर्मा, चंदन जादौन, शरद सोनी, गिरीराज साहू सहित अन्य पालकगण मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in