additional-district-judge-encouraged-the-differently-abled-children-by-giving-them-awards
additional-district-judge-encouraged-the-differently-abled-children-by-giving-them-awards

अपर जिला जज ने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर बढ़ाया उनका हौसला

अपर जिला जज ने दिव्यांग बच्चों को पुरस्कार देकर बढ़ाया उनका हौसला गुना 20 फरवरी (हि.स.) । जिला शिक्षा केंद्र गुना के तत्वाधान में नानाखेड़ी स्थित छात्रावास में शालेय दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामर्थ्य प्रदर्शन चित्रकला, गायन आदि का आयोजन किया गया। सर्व शिक्षा अभियान समावेशित शिक्षा योजना अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विकासखण्डों से 105 दिव्यांग बच्चों ने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सहभगिता की। खेलकूद प्रतियोगिताओं में अस्थि, मानसिक, ब्लाइंड, लोविजन, श्रवण दिव्यांग वर्ग के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ में (6 से 12 आयु वर्ग) बालक नीलेश प्रथम, नीतेश द्वतीय, विशाल तृतीय, मानसिक दिव्यांग 6 से 11 आयु वर्ग में सुनील प्रथम, अनिल द्वितीय, नारायण दास ने तृतीय स्थान हासिल किया। ग्रुप बी में प्रथम अभिषेक, द्वितीय देव कुशवाह, तृतीय स्थान पर पीयुष रहा। प्रतियोगिता के 12 वर्ष से अधिक वर्ग में प्रथम विष्णु गुर्जर, द्वितीय राजकुमार, तृतीय मोनू जाटव, अस्थि बाधित बालिका 6 से 12 आयु वर्ग में पहला स्थान सोनम, दूसरा सुखिया, तीसरा राजकुमारी ने प्राप्त किया। ब्लाइंड बालक 6 से 12 आयु वर्ग में प्रथम रामकिशन, द्वितीय प्रद्युम्मन जोगी, तृतीय पुष्पेन्द्र कुशवाह, लोविजन बालिका 6 से 12 आयु वर्ग प्रथम भावना, द्वितीय लक्ष्मी, तृतीय मुस्कान, बालक वर्ग में प्रथम कृष्णपाल, द्वितीय प्रमोद, तृतीय अर्जन, श्रवण दिव्यांग बालक 6 से 12 वर्ग प्रथम अम्मार कुरैशी, द्वितीय मोहित मीना, तृतीय अरविन्द, 12 से अधिक आयु वर्ग में प्रथम सुमित बैरागी, द्वितीय रिंकू सैनी, तृतीय गुरुधन, बालिका वर्ग में प्रथम मीना सपेरा, द्वितीय सलोनी, तृतीय ज्योति, गायन में बालक वर्ग में प्रथम छोटू, द्वितीय पुष्पेन्द्र, तृतीय प्रद्युम्न, बालिका वर्ग में प्रथम लक्ष्मी, द्वितीय राजकुमारी, तृतीय भावना, चित्रकला बालक वर्ग में विशाल, सुमित, अनिल, कृष्णपाल, अरविन्द, नीलेश प्रथम, बालिका वर्ग में सलोनी, भावना राजकुमारी, सोनम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता दिव्यांग बच्चों को पुस्स्कार वितरण अपर जिला जज एके मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक सोनम जैन द्वारा किया गया। जिला परियोजना समन्वयक सोनम जैन ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी। कार्यक्रम में सहायक परियोजना समन्वयक साजिद मसूद, एकता सक्सेना, वार्डन आनन्द श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in