action-against-ushers-in-sailana-24-member-sit-formed
action-against-ushers-in-sailana-24-member-sit-formed

सैलाना में भी सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई, 24 सदस्यीय एसआईटी का गठन

रतलाम, 30 मार्च (हि.स.)। जिले में ब्याज से अधिक रुपये वसूलने के मामले में पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस ऐसे लोगों की तलाश कर रही है जो सूदखोरी का धंधा कर लोगों को प्रताडि़त कर रहे हैं। ऐसे मामलों में पुलिस को सफलता भी मिली है। ऐसी ही सफलता सैलाना में भी सूदखोरों को गिरफ्तार कर प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मंगलवार को बताया कि सैलाना थाने पर सत्यनारायण पुत्र शंकरलाल पाटीदार निवासी ग्राम बोदिना ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपित राहुल पुत्र अशोक टांक एवं उसका भाई आकाश उर्फ कान्हा दोनों निवासी दिलीप मार्ग एवं चिंकी उर्फ सुरेश चौहान निवासी नयागांव रतलाम ने डरा-धमका कर उससे ब्याज से अधिक रुपयेे वसूलेे। पुलिस ने धारा 294,506,384 भादवि 3-4 ऋणियों का संरक्षण अधिनयम के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं सैलाना पुलिस ने फरियादी मुकेश पुत्र लक्ष्मीनारायण पाटीदार की रिपोर्ट पर भी इन्ही तीन आरोपित राहुल टांक, आकाश टांक व चिंकी चौहान के खिलाफ इन्हीं धाराओं में मामला दर्ज किया है। फरियादी कीर्ति विहार कालोनी निवासी मो. असलम पुत्र नूर मोहम्मद ने भी सैलाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रतलाम के टाटा नगर निवासी दीपक टांक ने उसे डरा-धमका कर ब्याज से अधिक रुपयेे वसूलेे। पुलिस ने धारा 384,385 भादवि 3-4 ऋणियों का संरक्षण अधि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एसआईटी का गठन सूदखोरी के मामलों की निष्पक्ष और बहुमत्तापूर्ण जांच के लिए पुलिस ने 24 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है, जो पूरे मामले की विस्तृत जांच करेगी। जिले के अलग-अलग पुलिस थानों में सुदखोरी के मामले में प्रकरण दर्ज किए गए है। इस मामले की जांच में पुलिस को पिछले छ: माह में छ: करोड़ के लेनेदेन की जानकारी मिली है, वहीं आरोपितों के कब्जेे से नगद राशि, ब्लेन चैक, जमीन के दस्तावेज व अन्य कागजात भी बरामद हुए है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के बाद और कई परते खुलने क उम्मीदें है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in