action-against-shop-and-hotel-operators-for-violation-of-corona-guideline
action-against-shop-and-hotel-operators-for-violation-of-corona-guideline

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर दुकान व होटल संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई

रतलाम, 07 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसके कारण अनेक लोग महामारी का शिकार हुए हैं और अनेक लोगों की मौतें हो गई हैं, इसके बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में अनेक लोगों द्वारा मास्क का उपयोग नहीं करने पर प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कई दुकानदारों पर भी चालानी कार्रवाई की गई है। माणकचौक थाना पुलिस ने बुधवार को दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के साथ सोशल डिस्टेेसिंग का पालन नहीं कराने पर गणेश देवरी चौराहा स्थित श्री नागेश्वर टेक्सटाईल्स दुकान संचालक शेखर पुत्र अशोक कुमार जैन, मिर्ची गली स्थित जनरल स्टोर के संचालक कुतुबुद्दीन पुत्र साबीर हुसैन, गणेश देवरी चौराहा स्थित राजकुमार साडीज दुकान के संचालक पुनमचंद पुत्र माणकलाल धारीवाल एवं हाट रोड स्थित मामु स्टोर के संचालक सोहेल पुत्र भुरूशाह के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार तीन होटल संचालकों द्वारा होटल में बिठाकर चाय नाश्ते कराने को धारा 144 का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की गई है। महू-नीमच बस स्टेण्ड स्थित आनंद रेस्टोरेंट के संचालक विशाल पुत्र दरयालाल पाटीदार, सैलाना बस स्टेण्ड स्थित कालु उस्ताद की होटल संचालक दशरथ पुत्र कालुराम प्रजापति एवं सैलाना बस स्टेण्ड स्थित पंड्याजी की होटल के संचालक मनोहर पुत्र शांतिलाल पंड्या के खिलाफ स्टेेशन रोड़ थाना पुलिस ने धारा 188 भादवि के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किया। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in