accused-of-theft-hanged-in-lockup-commission-asks-for-report
accused-of-theft-hanged-in-lockup-commission-asks-for-report

चोरी के आरोपी ने हवालात में लगाई फांसी, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 19 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने गुना जिले की बीनागंज पुलिस चौकी में चोरी के संदेह में पकड़े गये आरोपित के हवालात में फांसी लगाने पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, गुना एवं अन्य संबंधित अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा है। मानव अधिकार आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीनागंज पुलिस चौकी की हवालात में चोरी के संदेह में पकड़े गए संतोष उर्फ संदीप पुत्र घनीराम कोली निवासी शुजालपुरा, ब्यावरा (राजगढ़) ने बीते बुधवार की रात फांसी लगा ली। उसने चादर की किनार फाड़कर रस्सी बनाई व हवालात में ऊपर की खिड़की से लटक गया। हवालात में एक और आरोपित भी सोया था। जब दूसरे आरोपित की नींद खुली, तो उसने पुलिस को बताया। उल्लेखनीय है कि बीनागंज पुलिस चौकी में ड्यूटी पर एसआई व एएसआई तैनात थे, लेकिन किसी को भी इस घटना की भनक तक नहीं लगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने घटना की न्यायिक जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुये चांचौड़ा टीआई को आवेदन दिया है। एसपी गुना ने चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया है। पुलिस के अनुसार संतोष के खिलाफ स्थाई वारंट जारी था। पुलिस ने उसे बीते बुधवार को गिरफ्तारी के बाद चौकी के हवालात में बंद किया था। यहां श्रीनिवास पुत्र जमुनालाल मीना भी बंद था, जो सो गया था। संतोष ने रात एक से तीन बजे के बीच ओढ़ने को मिली चादर का किनारा फाड़कर रस्सी बनाई और फांसी लगा ली। रात तीन बजे दूसरे आरोपित की नींद खुली, तो उसने पुलिस को जगाया। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in