accused-of-smuggling-smuggler-dies-in-police-custody-commission-asks-for-report
accused-of-smuggling-smuggler-dies-in-police-custody-commission-asks-for-report

पुलिस हिरासत में स्मैक तस्करी के आरोपित की मौत, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मंदसौर जिले में स्मैक तस्करी के एक आरोपित की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस गंभीर मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नारकोटिक्स एवं पुलिस अधीक्षक, मंदसौर से तत्काल प्रतिवेदन मांगा है। साथ ही घटना के सभी सीसीटीव्ही फुटेज सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स विंग की हिरासत में बीते शुक्रवार की रात स्मैक तस्करी के आरोपी की मौत हो गई। बीते शनिवार को आरोपी युवक के परिजनों ने नारकोटिक्स विंग पर झूठा केस का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने रूपये लेकर एक युवक को छोडने का आरोप भी लगाया है। जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। मामले में एसआई सहित 5 पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की दोपहर मंदसौर जिले में नारकोटिक्स एसआई राजमल दायमा व उनकी टीम से 10 नंबर नाके से असावता निवासी सोहेल पिता हमीद खां एवं उसके साथी आसिफ पिता गुलराज खां को 90 ग्राम स्मैक के साथ हिरासत में लिया। शुक्रवार की रात ही सोहेल की हिरासत में मौत हो गई। सूचना पर परिजन व बडी संख्या में ग्रामीण मंदसौर पहुंचे। उन्होंने नारकोटिक्स अधिकारियों पर रूपये के लिये झूठा केस दर्ज करने व मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता देख शव का पैनल पीएम कराया गया। मजिस्ट्रियल जांच भी शुरू की गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम रूम के बाहर भी हंगामा किया था। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in