accused-of-raping-and-cheating-woman-accused-arrested
accused-of-raping-and-cheating-woman-accused-arrested

नौकरी का झांसा देकर महिला से बलात्कार और ठगी,आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर,16,फरवरी (हि.स.)| निजी अस्पताल में पदस्थ सुरक्षा कर्मी महिला को कोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए हड़प लिए, इसके बाद बरगी स्थित घर व भोपाल ले जाकर महिला के साथ दुराचार किया। पीड़ित महिला ने जब नौकरी की बात कही तो उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़ित युवती ने मंगलवार को महिला थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसपर आज पुलिस ने बलात्कार एवं ठगी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। महिला थाना प्रभारी शबाना परवेज ने बताया कि पीड़ित महिला रितु (परिवर्तित नाम) उम्र 30 वर्ष निवासी नैनपुर मंडला वर्तमान निवास गढ़ा बाजार जबलपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह निजी अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के पद पर पदस्थ है। माह अप्रेल 2020 में आटो में अस्पताल जाते वक्त बरगी निवासी ओमप्रकाश उम्र 57 वर्ष पिता मीरप्रसाद मिश्रा से मुलाकात हुई। उसने अपना नाम रमेश तिवारी निवासी पिंडरई बताते हुए कहा कि वह कोर्ट में नौकरी करता है,आपकी भी नौकरी लगवा सकता है | इस तरह से रितु से संपर्क बना लिया। आए दिन रितु से मोबाइल फोन पर बातचीत करता रहा। इस बीच महिला को नौकरी दिलाने के लिए 50 हजार रुपए भी ले लिए। यहां तक कि ओमप्रकाश मौका पाकर रितु के गढ़ा स्थित घर पहुंचा और रुक गया। कुछ दिन बाद फिर घर आया और नौकरी दिलाने का कहते हुए कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए और फिर अश्लील हरकतें करने लगा और बलात्कार किया। विरोध करने पर महिला को यह कहते शांत करा दिया कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। आरोपी दो बार भोपाल स्थित बल्लभ भवन ले गया, यहां पर घुमाता फिराता रहा और एक होटल में कमरा लेकर फिर महिला के साथ दुराचार किया। ओमप्रकाश को जब भी मौका मिलता तो वह महिला को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। भोपाल में महिला ने आधार कार्ड देखा तो पता चला कि उसका नाम ओमप्रकाश मिश्रा है जबकि वह महिला से रमेश तिवारी बनकर मिला था। महिला को ओमप्रकाश पर संदेह हुआ तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। तभी ओमप्रकाश ने दूरिया बना लीं। महिला का फोन उठाना भी बंद दिया, पीड़ित महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने धारा-420,376 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर ओमप्रकाश मिश्रा निवासी चट्टी मोहल्ला बरगी को हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in