accused-arrested-for-stealing-millions-28-tola-gold-recovered
accused-arrested-for-stealing-millions-28-tola-gold-recovered

लाखों की चोरी करने वाले आरोपित गिरफ्तार, 28 तोला सोना बरामद

रायसेन, 22 फरवरी (हि.स.)। जिले के सिलवानी थाने के एक गाँव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने महज तीन दिन के अंदर ही चोरी का खुलासा कर यिा। घटना के 72 घंटे के भीतर ही चोरी के चारों आरोपित हुए गिरफ्तार करने में रायसेन पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है। सोमवार को रायसेन पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने बताया कि फरियादी सुनील रघुवंशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि हम पास के घर में शाम 6 बजे पूजा के लिए गए हुए थे और घर मे ताला बाहर से लगा हुआ था, इसके बाद रात 9 बजे जब हम घर बापस आये तो देखा तो कि अलमारी में रखा करीब 28 तोला सोना एवं 600 ग्राम चांदी गायब है। जिसकी सूचना सिलवानी थाने में दी। इसके बाद महज तीन दिन के अंदर ही रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अमृत मीणा के निर्देशन में एक टीम को गठित किया गया जिसमें सिलवानी के साईं खेड़ा की चोरी की घटना का खुलासा महज 72 घंटे के अंदर ही किया गया। बताया जा रहा है कि चारों आरोपित में से एक आरोपित फरियादी का दूर का रिश्तेदार है,जिस को यह पता था कि घर में सोना चांदी के जेबर कहा रखे है और चाबी कहां रखी है, इसके बाद फरियादी के रिश्तेदार आदित्य रघुवंशी को पूछताछ के लिए लाया और फिर पूँछताछ में उसने अपने तीन साथियों के साथ इस चोरी की घटना को अंजाम देने की बात को कबूला। वहीं आरोपितों के पास से 28 तोला सोना एवं 600 ग्राम चांदी के साथ एक घड़ी भी बरामद की है। हिन्दुस्थान समाचार /नीलेंद्र/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in