abandon-for-the-study-of-children-meena
abandon-for-the-study-of-children-meena

बच्चों की पढा़ई तके लिए त्याग करें : मीना

गुना, 20 मार्च (हि.स.)। चांचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना ने कहा कि आप मुझे बताएं कि हम बच्चों को आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुखी बनाने शिक्षा के क्षेत्र में क्या करना चाहिए। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आत्मनिर्भरता का सपना साकार कर सके। शिक्षक गंभीरता और मेहनत से पढ़ाएं, बच्चे भी मन लगाकर पढ़ें, पालक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए और अधिक त्याग करें। वे शनिवार को शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल में अटल टिंकरिंग और आइटी लैब के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रही थीं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि डीईओ अशोक पंवार ने प्राचार्य धर्मेंद्रसिंह भदौरिया की टीम का वर्क देखकर कहा कि जिले में आत्मनिर्भरता की शुरूआत हो चुकी है। शिक्षक पढ़ाने में कोई कसर न छोड़ं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य भदौरिया ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास बताया। शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन को राज्य कर्मचारी संघ के कृष्णगोपाल मीना, अध्यापक संघ के नरेंद्र भार्गव, कल्याण श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। इसके पूर्व पूर्व विधायक ममता मीना को दोनों लैब का निरीक्षण तकनीकी शिक्षक अंकित सेन ने प्राचार्य के साथ कराया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि शिक्षकों को हर जगह समाज से जुड़ना होगा। इस दौरान विद्यालय के टॉपर छात्रों को सर्वाधिक अंक लाने सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। पं. युवराज राजौरिया ने सरस्वती पूजन वैदिक मंत्रोच्चार से कराया। छात्र संजय राव ने मधुर संगीत से वंदना की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in