a-unit-of-state-of-the-art-hosiery-clothing-manufacturing-will-be-set-up-in-ujjain-bhoomi-pujan-will-be-held-on-july-11
a-unit-of-state-of-the-art-hosiery-clothing-manufacturing-will-be-set-up-in-ujjain-bhoomi-pujan-will-be-held-on-july-11

उज्जैन में अत्याधुनिक होजरी वस्त्र निर्माण की इकाई लगेगी, 11 जुलाई को होगा भूमिपूजन

उज्जैन में औद्योगिकीकरण के बारे में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने की अधिकारियों से चर्चा भोपाल, 30 जून (हि.स.)। उज्जैन जिले में औद्योगीकरण और रोजगार के अवसर बढ़ाने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला और उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान बताया कि बंद पड़े सोयाबीन प्लांट की जमीन पर होजरी वस्त्र निर्माण इकाई की स्थापना की जा रही है। उसमें एक्सपोर्ट क्वालिटी के वस्त्र बनेंगे। यह एक मॉडल इकाई होगी। बताया गया कि 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री और विधायक पारस जैन इस इकाई के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। प्लांट की 15 एकड़ जमीन पर तमिलनाडु के उद्योगपति द्वारा इसे स्थापित किया जा रहा है। प्रमुख सचिव उद्योग शुक्ला ने बताया कि इस कम्पनी में दो शिफ्ट में काम होगा। एक शिफ्ट में दो हजार लोग काम करेंगे। कर्मचारियों को अत्याधुनिक सुविधाएँ जैसे रेस्ट रूम, कैंटीन आदि भी उपलब्ध रहेंगी। यह एक मॉडल इकाई होगी। कंपनी के अधिकांश विदेशी ग्राहक हैं। इसके अलावा इंदौर रोड पर एक अन्य उद्योग प्रतिभा सिंथेटिक्स की स्थापना के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। 10 जुलाई को उद्योग विभाग के अधिकारियों की एक टीम भी उज्जैन में औद्योगिकीकरण की संभावनों पर स्थानीय स्तर पर चर्चा करेगी। उज्जैन शहर और आसपास के क्षेत्र में उद्योगों को प्रोत्साहित किए जाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ यादव प्रयासरत हैं। डॉ यादव ने कहा कि ऐसे उद्योगों को लाने का प्रयास किया जा रहा है जो स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार प्रदान कर सकें। इससे शहर की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती मिलेगी। शहर में बंद पड़े उद्योगों की जमीन और अन्य स्थानों पर भी उद्योग के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर कार्य किया जा रहा है। उद्यानिकी, फूड प्रोसेसिंग में रोजगार की संभावनाओं को टटोला डॉ. यादव ने आज उद्यानिकी विभाग के आयुक्त मनोज कुमार अग्रवाल के साथ उज्जैन जिले में कृषि आधारित उद्योग, उद्यानिकी और फूड प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना को लेकर बातचीत की। इसमें दाल मिल, पोहा मिल, राइस मिल, कोल्ड स्टोरेज आदि की स्थापना में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन और योजनाओं पर उन्होंने बातचीत की। इसे लेकर शीघ्र ही उज्जैन जिले में एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग से जुड़े पाठ्यक्रमों को भी विश्वविद्यालय में प्रारंभ किए जाने पर भी चर्चा हुई। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in