a-three-member-team-will-see-oxygen-supply-in-government-and-private-hospitals
a-three-member-team-will-see-oxygen-supply-in-government-and-private-hospitals

तीन सदस्यीय दल देखेगा सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति

गुना, 04मई (हि.स.) । शासकीय एवं निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक गठित की गयी है। डिप्टी कलेक्टर आरबी सिण्डोस्कर को इस कमेटी का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। गुना कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने आदेश जारी कर ऐसे अधिकारियों को मोबाइल फोन नंबर भी दिए हैं। सिण्डोस्कर के नियंत्रण में कार्य करने के लिए कृषि विभाग के सहायक तकनीकि प्रबंधक विजयपाल यादव (मो. 8878355302), सहायक तकनीकि प्रबंधक प्रकाशसिंह रघुवंशी (मो. 9630879616) की नियुक्ति की गयी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के अनुरोध पर 16 टन लिक्विड ऑक्सीजन गुना पहुंची है। विधायक जयवर्धन सिंह ने ऑक्सीजन प्लांट पर पहुंचकर इसे प्रशासन के सिपुर्द किया। इससे 1500 सिलेंडर ऑक्सीजन के भरे जायेंगे। विधायक ने बताया की पिछले हफ्ते भी ओडिसा से एक टैंकर गुना के लिए मंगवाया था। अब एक बार फिर राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन किया था। उनके निवेदन को स्वीकार करते हुए एक टैंकर गुना भेजा गया जो यहाँ ऑक्सीजन प्लांट पर पहुँच गया है। रविवार को छत्तीसगढ़ से चलकर सोमवार रात में टैंकर गुना पहुंचा है। इससे एक हफ्ते की ऑक्सीजन की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। हिंदुस्थान समाचार/ हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in