A large-scale illegal liquor business is going on at the Sagar camp in Biryai of Kumbhraj.
A large-scale illegal liquor business is going on at the Sagar camp in Biryai of Kumbhraj.

कुंभराज के बिरयाई में सागर के डेरा पर चल रहा बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का कारोबार

कुंभराज के बिरयाई में सागर के डेरा पर चल रहा बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का कारोबार गुना15 जनवरी (हि.स.)। जिले के कुंभराज थानांतर्गत ग्राम बिरयाई में पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान छापामार कार्रवाई में करीबन 10 हजार लीटर लहान नष्ट किया गया। दरअसल प्रदेश के मुरैना जिले के चर्चित शराब कांड को मद्देनजर रखते जिलेभर में अवैध कच्ची शराब को लेकर प्रशासन की लगातार कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को दोनों विभागों ने ग्राम बिरयाई स्थित सागर के डेरा के खेतों पर छापामार कार्यवाही कर कच्ची शराब बनाने के लिए गुड से तैयार तैयार किया गया करीबन 10 हजार लीटर लहान नष्ट किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुम्भराज थाना प्रभारी एसआई राम शर्मा को ग्राम बिरयाई स्थित सागर के डेरा के पास एक खेत पर बड़े स्तर पर शराब बनाने का कारोबर चलने की सूचना मिली। कुम्भराज थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना से अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर आबकारी विभाग और अपने थाने के साथ-साथ थाना चांचौड़ा, जामनेर तथा पुलिस लाईन के करीबन 60-70 के फोर्स के साथ शुक्रवार तडक़े मुखविर द्वारा बताये स्थान पर दविश दी गई। चूंकि खेतों के दूर-दूर तक खुली जगह होने से पुलिस की गाडिय़ां शराब कारोबारियों को दूर से ही दिख गई। इस कारण से वह पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से भाग निकले। पुलिस को सागर के डेरों के पास स्थित नाले किनारे के एक खेत पर बने कुए के आसपास पानी की कई सारी बड़ी-बड़ी टंकियां दिखाई दीं जहां पास जाकर देखा तो करीबन 30-35 टंकियों में गुड़ से शराब बनाने के लिये तैयार किया गया लहान भरा हुआ पाया गया। वहीं दो बड़ी-बड़ी भट्टियों के साथ जमीन में एक बड़ी पानी की टंकी भी बनी हुई थी। आबकारी विभाग की टीम द्वारा उक्त लहान का सेंपल लेकर सभी टंकियों को लुढक़ाकर उनमें भरे हुए लहान को मौके पर ही नष्ट किया गया। जहां पर बनी भट्टियों व पानी की टंकी को भी नष्ट कर दिया गया। बहरहाल पुलिस एवं आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से जिले के अवैध शराब कारोबारियों में हडक़ंप मचा हुआ है। कार्रवाई में टीआई राम शर्मा, आबकारी उप निरीक्षक नीतेश पंवार के साथ आवकारी विभाग, थाना कुम्भराज, थाना चांचौड़ा, थाना जामनेर एवं पुलिस लाईन से गये फोर्स की महत्वपूर्ण भूमकिा रही है। गुड़ एवं लकड़ी विक्रेताओं को देना होगी जानकारी इधर कच्ची शराब बनाने में अक्सर गुड का उपयोग होने एवं भट्टी के लिए लकड़ी की आवश्यकता होने से एसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा अपने अधीनस्थ सभी अफसरों को उनके अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गुड़ का विक्रय करने वाले व्यापारियों व किसानों एवं लकड़ी के टाल वालों को हिदायतें देने के लिये निर्देशित किया गया है। आदेश में यदि उनसे कोई घरेलू उपयोग के अतिरिक्त अधिक मात्रा में गुड व लकड़ी खरीदता है तो उससे बिना कारण जाने गुड व लकडी न दें और यदि देते भी हैं तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दें। ताकि पुलिस द्वारा इसकी छानबीन की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in