a-12-year-old-minor-who-had-gone-to-the-wood-picking-forest-with-her-elder-sister-died-due-to-leopard-attack
a-12-year-old-minor-who-had-gone-to-the-wood-picking-forest-with-her-elder-sister-died-due-to-leopard-attack

बड़ी बहन के साथ लकड़ी बीनने जंगल में गई 12 वर्षीय नाबालिग की तेंदुए के हमले से मौत

सीधी, 22 फरवरी (हि.स.)। सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के बफर एरिया के मड़वास रेंज के खजुरिहा कक्ष 1389 बादामनाका क्षेत्र में सोमवार सुबह जंगल में बड़ी बहन के साथ लकड़ी बीनने गई एक 12 वर्षीय बालिका की तेंदुए के हमले से मौत हो गई। बताया गया है कि अचानक तेंदुआ सामने आ गया और लकड़ी बीन रही नाबालिग को उसकी बड़ी बहन की आंखों के सामने से मुंह में दबाकर भाग गया। उसे बचाने के लिए साथ में गईं महिलाओं और उसकी बड़ी बहन ने तेंदुए को पत्थर मारे, तब वह करीब सौ मीटर दूर जाकर बालिका को छोडक़र भाग गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली। मृत बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और वन विभाग का अमला तेंदुए की सर्चिंग में जुट गया। क्षेत्र के रेंजर जगदीश चंद्र उइके ने बताया कि मृतक बालिका की पहचान ग्राम झपरी निवासी 12 वर्षीय सरोज पुत्री शिव नारायण सिंह के रूप में हुई है। वह अपने ही गांव की रीता सिंह, संतोषी सिंह, कुसुम सिंह, प्रीति सिंह और अपनी बड़ी बहन 14 वर्षीय बिट्टी के साथ सुबह अपने घर से जंगल लकड़ी के लिए गई थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और विभाग मामले की जांच कर रहा है। संजय टाइगर रिजर्व के संयुक्त संचालक एए अंसारी ने बताया कि जंगल में लकड़ी बीनने गई एक 12 वर्ष की लडक़ी को तेंदुआ उठा ले गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के स्वजनों को चार लाख की सहायता राशि दी है। घटना संजय टाइगर रिजर्व के बफर एरिया की है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in