95-new-corona-cases-in-indore-number-of-active-patients-increased-to-435
95-new-corona-cases-in-indore-number-of-active-patients-increased-to-435

इंदौर में कोरोना के 95 नये मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 435 हुई

इंदौर, 18 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते पांच दिनों से कोरोना के नये मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 95 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 58,364 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। यहां अब तक कोरोना से 927 लोगों की मौत हुई है, लेकिन अधिक संख्या में नये मरीज मिलने से यहां सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र 435 हो गई है। बता दें कि इंदौर में एक सप्ताह पहले नये मामलों की संख्या 50 से नीचे पहुंच गई थी, लेकिन पांच दिन से यहां 70 से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने गुरुवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा बुधवार देर रात 1620 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 95 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 58,364 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यहां मृतकों की संख्या 927 पर स्थिर है। यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। यहां अब तक करीब 57,002 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, लेकिन अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 404 बढक़र 435 हो गई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in