86 new corona cases in Indore, two people also died
86 new corona cases in Indore, two people also died

इंदौर में कोरोना के 86 नये मामले, दो लोगों की मौत भी हुई

दो महीने बाद लगातार तीसरे दिन नये मामलों की संख्या 100 से नीचे इंदौर, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के नये मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में यहां कोरोना के 86 नये मामले सामने आए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढक़र 56,790 और मृतकों की संख्या 912 हो गई है। दीपावली के बाद (60 दिन बाद) यहां लगातार तीसरे दिन नये संक्रमितों की संख्या 100 से नीचे आई है। इंदौर की प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूनम गाडरिया ने बुधवार को बताया कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा मंगलवार देर रात 4405 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट जारी की गई। इनमें 86 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इन नये मामलों के साथ जिले में अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 56,790 हो गई है। वहीं, इंदौर में बीते 24 घंटों में कोरोना से दो मरीजों की कोई मौत की पुष्टि हुई है। यहां अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 912 हो गई है। हालांकि, यहां कोरोना के मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और अपने घर पहुंच रहे हैं। यहां अब तक 53,805 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 2073 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों और घरेलू एकांतवास में उपचार जारी है। गौरतलब है कि दीपावली के बाद इंदौर में लगातार 17 दिन तक 500 से अधिक नये संक्रमित मिले थे। इसके बाद यह संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और करीब दो महीने बाद दो दिन पहले नये प्रकरणों की संख्या 100 से नीचे पहुंची और अब लगातार तीसरे दिन भी यहां 100 से कम नये मरीज मिले हैं। बता दें कि इंदौर में एक दिन में सर्वाधिक 595 संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in