800-kg-fake-ghee-seized-in-police-crime-branch-and-food-department
800-kg-fake-ghee-seized-in-police-crime-branch-and-food-department

पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग की दबिश में 800 किलो नकली घी जब्त

जबलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। गढ़ा थानांतर्गत भारत कालोनी में क्राइम ब्रांच, पुलिस और फूड विभाग ने एक मकान में दबिश दी जिसमें मकान को किराए से लेकर तीन पार्टनर पिछले दो महीने से नकली घी तैयार कर रहे थे, मौके से करीब 800 किलो तैयार व पैकिंग घी जब्त हुआ है, वहीं बड़ी मात्रा में रैपर, डिब्बे, सील मशीन आदि मिले हैं। इंद्रानगर गोरखपुर निवासी राहुल गुप्ता, विजय नगर निवासी संतोष केशरवानी और गुप्तेश्वर कैलाश मोहल्ला निवासी राजेश केशरवानी पिछले दो माह से नकली घी बना रहे थे, पुलिस ने मौके से संतोष व राहुल गुप्ता को हिरासत में लिया है, जबकि राजेश केशरवानी फरार है। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने शनिवार को बताया कि भारत कालोनी एलआईसी गढ़ा में मां नर्मदा दीप इंडस्ट्रीज में लम्बे समय से वनस्पति, तेल सहित घी एसंस की मदद से नकली शुद्ध घी बनाने का कारोबार किया जा रहा था, उक्त घी को पावक के नाम से जबलपुर सहित आसपास के जिलों के बाजार में सप्लाई किया जा रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही आज पुलिस,क्राइम ब्रांच एवं खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से नकली घी की फैक्टरी पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही घी बनाने के कारोबार में जुटे कारोबारियों से लेकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से पांच टीन में भरा 500 किलो व डिब्बों में भरा 300 किलों घी बरामद किया है, इसके अलावा वनस्पति, तेल व अन्य सामान भी बरामद किया है, जिसकी मदद से नकली घी बनाकर बाजार में भेजा था। मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची फूड अधिकारी माधुरी मिश्रा के मुताबिक सैम्पल लेकर भोपाल लैब भिजवाया जा रहा है, अभी इस मकान को सील कर दिया गया है, जाँच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार /ददन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in