760-lakh-fine-imposed-on-sellers-of-adulterated-food-items
760-lakh-fine-imposed-on-sellers-of-adulterated-food-items

मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर लगा 7.60 लाख जुर्माना

रीवा, 09 फरवरी (हि.स.)। जिले में मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। जनवरी माह में रीवा जिले में प्रदेश में खाद्य पदार्थों के सर्वाधिक नमूने लेकर उनकी जांच करायी गई। इनमें से 50 प्रतिशत नमूने अमानक पाये गये। इन पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। अमानक तथा मिलावटी खाद्य पदार्थों के प्रकरण मंगलवार को अपर जिला दण्डाधिकारी इला तिवारी के न्यायालय में प्रस्तुत किये गये। प्रकरणों की सुनवाई के बाद अपर जिला दण्डाधिकारी ने 16 प्रकरणों में नमूने अमानक पाये जाने पर 7 लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसमें पानी पाउच निर्माण फैक्ट्री, दूध डेयरी, मिठाई विक्रेता, फेरी लगाकर दूध बेचने वाले, किराना स्टोर तथा अन्य दुकानदार शामिल हैं। आरोपित जुर्माने की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in