74-new-cases-of-corona-found-in-ujjain
74-new-cases-of-corona-found-in-ujjain

उज्जैन में मिले कोरोना के 74 नये मामले

उज्जैन, 06 अप्रैल (हि.स.)। मप्र के उज्जैन जिले में भी कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 74 नये मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढक़र 6801 हो गई है। उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने मंगलवार को बताया कि जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 773 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 74 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। इनमें 66 मरीज उज्जैन, चार नागदा, दो बडऩगर और एक-एक मरीज तराना व घटिया के रहने वाले हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 6801 हो गई है। हालांकि, बीते 24 घंटों में यहां 83 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब तक उज्जैन में 5762 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 927 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, जिले में अभी तक कोरोना से 112 लोगों की मृत्यु हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/ मयंक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in