718-beneficiaries-in-corona-vaccine-in-first-two-phases-in-bhopal
718-beneficiaries-in-corona-vaccine-in-first-two-phases-in-bhopal

भोपाल में प्रथम दो चरणों में 71.8 फीसदी हितग्राहियों के लगे कोरोना के टीके

भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीनेशन का प्रथम और द्वितीय संपन्न हो चुका है और सोमवार से प्रथम चरण के हितग्राहियों को कोरोना का दूसरा डोज लगना शुरू हो गया है। राजधानी भोपाल में केंद्र सरकार के निर्देश पर किए जा रहे वैक्सीनेशन के प्रथम चरण और द्वितीय चरण में कुल 71.8 फीसदी हितग्राहियों को टीके लगाए गए हैं। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमल अहिलवाल ने बताया कि भोपाल में दोनों चरणों में चिन्हित 68,063 लोगों में से 48,862 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। इस प्रकार 71.8 फीसदी लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। इनमें प्रथम चरण में लक्षित स्वास्थ्य कोरोना वारियर्स 33871 में से 24611 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। यह लक्ष्य का 72.7 फीसदी है। इसी प्रकार दूसरे चरण में 34192 फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 24251 ने वैक्सिनेशन कराया है। यह लक्ष्य का 70.9 फीसदी है। उन्होंने बताया कि 28 दिन बाद स्वास्थ्य कोरोना वारियर्स का वैक्सीनेशन का दूसरा डोज सोमवार से देना शुरू कर दिया गया है। इसके अंतर्गत पहले चरण में लगाए गए 24 हजार 611 कोरोना वारियर्स को जिले में कुल 24 स्थानों पर टीके लगाए जा रहे हैं। सभी वारियर्स को एसएमएस से सूचना दी जा रही है। पहले दौर में अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इस दौर के वैक्सीनेशन के 14 दिन बाद सभी वारियर्स के शरीर में कोरोना के विरुद्ध प्रतिरक्षा तैयार हो जायेगी। डॉ. अहिलवाल ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद कोरोना बचाव की गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश सभी को दिए हंै, जिसमें मास्क लगाना, सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी बनाए रखें और हाथों को सैनिटाइज करते रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in