700-students-in-34-hostels-to-prepare-for-the-exam
700-students-in-34-hostels-to-prepare-for-the-exam

34 छात्रावासों में 700 विद्यार्थी करेंगे परीक्षा की तैयारी

गुना, 20 फरवरी (हि.स.)। जिले में 10 महीने के बाद 34 सीनियर छात्रावासो के ताले सोमवार को विद्यार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इसको लेकर आदिमजाति कल्याण विभाग ने अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए है कि वह शनिवार और रविवार को छात्रावासों में सैनिटाइज कराया जाए। इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से भी संपर्क किया है। सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा को देखते हुए छात्रावासों को खोलने का निर्णय लिया है। इन छात्रावासों में सोमवार से 700 विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने दिशा निर्देश दिए है कि छात्रावासों में कोविड की गाइड लाइन का पालन छात्रों से कराया जाए। जिले में छात्रावास खोलने को लेकर छात्र-छात्राओं ने दो बार कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया था। तब विभागीय अधिकारियों ने कहा था कि शासन के आदेश के बाद ही छात्रावासों के ताले खुलेंगे। छात्रों की मांगों शासन ने माना है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले छात्र सोमवार से छात्रावासों में रहकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा की तैयारी करते नजर आएंगे। लेकिन छात्रावासों में छात्रों को प्रवेश से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षा करना होगा। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग की टीमें छात्रावासों में पहुंचकर रुटीन चेकअप करेंगी। जुनियर छात्रावासों को नहीं खुलेंगे ताले: आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शासन ने अभी हाल में सीनियर छात्रावासों को खोलने के निर्देश दिए है, लेकिन जूनियर छात्रावासों के ताले नहीं खोले जाएंगे। शासन के निर्देश पर अभी केवल 34 छात्रावास ही माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा को देखते हुए खोले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in