640-crore-tehsil-building-will-be-built-in-bahadurpur-of-ashoknagar
640-crore-tehsil-building-will-be-built-in-bahadurpur-of-ashoknagar

अशोकनगर के बहादुरपुर में 6.40 करोड़ से बनेगा तहसील भवन

अशोकनगर,14 अप्रैल (हि.स.)। जिले का बहादुरपुर कस्बा दो वर्ष पहले अस्तित्व में आए तहसील कार्यालय के लिए राज्यस्तर से नवीन तहसील भवन स्वीकृत हो गया है। इसकी स्वीकृति के लिए 6 माह पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था। वर्तमान में तहसील कार्यालय का संचालन ग्राम पंचायत के बहुउद्देषीय भवन में किया जा रहा है। बुधवार को तहसील भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थलों का मुआयना करने प्रशासनिक टीम कलेक्टर अभय वर्मा के नेतृत्व में बहादुरपुर पहुंची थी। जहां कलेक्टर द्वारा कस्बे के सर्वे नंबर 8 एवं खोपरा गांव में जमीन देखी। सरपंच मनोज जैन ने कलेक्टर को बताया कि सर्वे नंबर 8 में कुल सात हेक्टेयर षासकीय भूमि है। जिसमें से दो हेक्टेयर भूमि तहसील परिसर के लिए आरक्षित की जा सकती है। यह भूमि नवीन उपमंडी, गौशाला व नेशनल हाईवे के नजदीक है। प्रस्तावित स्थल पर तहसील भवन बनने के बाद कस्बे का विस्तार हो सकेगा। हालांकि तहसीलदार सोनू गुप्ता द्वारा इस भूमि के लिए नेशनल हाईवे से सीधे रास्ते की कमी बताई। इस पर कलेक्टर ने कहा कि रास्ता निकालने के लिए ग्राम पंचायत ग्राम सभा के माध्यम से समाधान निकाल सकती है। इसके बाद कलेक्टर खोपरा गांव पहुंचे। जहां सरपंच द्वारा कैथन नदी के उफान पर आने की समस्या बताई। कलेक्टर ने बताया कि नवीन तहसील भवन के लिए राज्यस्तर से 6 करोड़ 40 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। इसके लिए जल्द से जल्द भवन निर्माण प्रारंभ किया जाना है। कलेक्टर द्वारा नवीन मंडी परिसर व उचित मूल्य की राशन दुकान का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने राशन दुकान का स्टॉक जांचा व जो हितग्राही राशन नहीं ले रहे हैं, उनके नाम काटने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया। हिन्दुस्थान समाचार /आदित्य/ देवेन्द्र/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in