622-students-appeared-for-two-seats
622-students-appeared-for-two-seats

दो सीट के लिए 622 छात्रों ने दी प्रवेश परीक्षा

गुना, 24 फरवरी (हि.स.)। जिले के चार केंद्रों पर बुधवार को नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई। खास बात यह कि दो सीट के लिए 986 बच्चों ने आवेदन किया था, लेकिन परीक्षा में 622 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। इस तरह 364 अभ्यर्थी लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा से अनुपस्थित रहे। परीक्षा के निरीक्षण के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। बजरंगगढ़ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री प्रवेश परीक्षा बुधवार को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हुई। प्राचार्य डॉ. अरुणकुमार तिवारी ने बताया कि उक्त परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें नवोदय विद्यालय बजरंगगढ़, उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2 और महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुना में परीक्षा आयोजित की गई। दो सीटों के लिए आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए 986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 622 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। उक्त परीक्षा के लिए कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पांडे को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.1 एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2 और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि के लिए निरीक्षणकर्ता के रूप के नियुक्त किया गया था। उन्होंने केंद्रों पर पहुंचकर प्रवेश परीक्षा का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in