62 वर्षीय 60 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति बिना रेमडेसिवीर के हुए स्वस्थ

62-percent-of-corona-positive-individuals-are-healthy-without-ramdesvir
62-percent-of-corona-positive-individuals-are-healthy-without-ramdesvir

छिंदवाडा,17 मई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में 62 वर्षीय धीरेंद्र राई 60 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव थे। O2 लेवल के साथ 25 अप्रैल को कोरोना ट्रायज जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा में बहुत ही गंभीर हालत में भर्ती हुए । भर्ती के समय इनका सीटी स्कोर 20/25 था। डी डाइमर 5500,सीआरपी 115 एवं बाकी चिकित्सकीय जांचे बढ़ी हुई थी। डॉक्टर संदीप भट्टराई एवं डॉक्टर विवेक केशरवानी की देखरेख में इनका उपचार शुरू हुआ। सबसे खास बात रही कि इन्हे न रेमडेसिवीर लगा न ही फेविफ्लू। सामान्य सरकारी दवा से 23 दिन बाद कोरोना को मात देकर आज स्वस्थ होकर अस्पताल से विदा लिया। उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स, कर्मचारियों का धन्यवाद देते हुए विशेष रूप से डॉक्टर संदीप भट्टाराई एवं डॉक्टर विवेक केशरवानी को धन्यवाद किया और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिन्होंने पूरी लगन से इनका 23 दिनों तक अपने अथक परिश्रम और सूझ बूझ से सामान्य दवाओं से ही बिना रेमडेसिविर, फेविफ्लु के इलाज किया और इन्हे कोरोना मुक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in