60-lakh-illegal-dump-sand-mixed-with-mud-in-the-villages-of-chambal-shore
60-lakh-illegal-dump-sand-mixed-with-mud-in-the-villages-of-chambal-shore

चम्बल किनारे के गांवों में 60 लाख के अवैध डम्प रेत को मिट्टी में मिलाया

मुरैना, 28 फरवरी (हि.स.)। चम्बल से अवैध उत्खनन कर हजारों ट्रॉली भण्डारित रेत को जिला प्रशासन द्वारा रविवार को मिट्टी में मिलाकर बर्बाद किया गया। आज सुबह से ही आधा दर्जन गांवों में की गई कार्यवाही के तहत दोपहर तक 2 हजार ट्रॉली भण्डारित रेत को मिट्टी में मिला दिया। सुरक्षा की दृष्टि से 4 सैकड़ा पुलिस बल टास्क फोर्स के साथ था। इस रेत की कीमत 60 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। देर शाम तक 4 हजार ट्रॉली रेत को मिट्टी में मिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर टास्क फोर्स चम्बल किनारे की तरफ बढ़ रही है। चम्बल नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन तथा भण्डारित किये जाने वालों के विरुद्ध टास्क फोर्स बीते दो दिनों से लगातार कार्यवाही कर रही है। रविवार सुबह 4 सैकड़ा पुलिस बल के साथ प्रशासन, राजस्व , खनिज तथा वन विभाग के आलाधिकारी चम्बल किनारे के गांव के ओर रवाना हुये। आधा दर्जन जेसीबी मशीनों से इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। सबसे पहले बंधा गांव से यह कार्यवाही आरंभ हुई, उसके बाद जारह, तोर, कैंथरी, खाण्डोली तथा कैमरा तक यह कार्यवाही की गई। दोपहर तक टास्क फोर्स का अमला 2 हजार से अधिक ट्रॉली भण्डारित अवैध रेत को मिट्टी में मिलाने का कार्य पूर्ण कर चुका था। अत्यधिक पुलिस बल होने के कारण रेत के अवैध कारोबार में जुटे माफिया घरों से बाहर नहीं निकले। जबकि कम पुलिस बल होने पर हमेशा इन माफियाओं द्वारा पुलिस व प्रशासन पर हमले किये हैं। टास्क फोर्स का लक्ष्य देर शाम तक कैमरा घाट पर पहुंचकर लगभग 4 हजार ट्रॉली डम्प रेत को बर्बाद करना है। अवैध रेत भण्डारण पर 20 लोगों के विरुद्ध हुये मामले दर्ज टास्क फोर्स द्वारा चम्बल नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर भण्डारण करने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मुरैना के सरायछौला थाना क्षेत्रान्तर्गत भानपुर, जैतपुर गांव किनारे डम्प किये गये 3 हजार रेत की ट्रॉली को टास्क फोर्स द्वारा विगत दिवस बर्बाद कर दिया था। यह रेत जिस भूमि पर डम्प किया गया था। निजी भूमि होने पर भूमि स्वामी तथा जंगल व वीहड़ की भूमि होने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस द्वारा 20 मामले दर्ज किये गये हैं। यह मामले चोरी, चोरी में सहायता करने के मामले भारतीय दण्ड विधान तथा वन व खनिज विभाग के अधिनियम के तहत दर्ज किये गये हैं। अज्ञात लोगों की तलाश कर पुलिस रेत भण्डारण करने वाले मूल आरोपियों को दाखिले हवालात करेगी। टास्क फोर्स द्वारा यह प्रक्रिया उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत की जा रही है। आज जिन खेतों, निजी भूमि पर डम्प रेत मिला है उन लोगों के विरुद्ध भी देर रात तक मामले दर्ज किये जायेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in