534-farmers-registered-in-the-district-appeal-to-register-farmers
534-farmers-registered-in-the-district-appeal-to-register-farmers

जिले में 534 किसानों कराया पंजीयन,किसानों का पंजीयन कराने की अपील

अनूपपुर, 22 फरवरी (हि.स.)। जिला अन्तर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूँ खरीदी के लिए जिले में आठ किसान पंजीयन केन्द्र राजेन्द्रग्राम, बेनीबारी, भेजरी, अनूपपुर, दुलहरा, जैतहरी, निगवानी एवं कोतमा के साथ कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा में पंजीयन कराने की सुविधा दी गई हैं। साथ ही गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से अपनी उपज का पंजीयन कराने की अपील की हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी एके श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि मप्र सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ हड़ताल पर थे जिससे किसानों की समस्याओं का सामना करना पड़ा जिसे देखते हुए होने पर विभाग ने पंजीयन की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी हैं। जिले में सोमवार तक 8 पंजीयन केंद्रों में 534 किसानों अपना पंजीयन कराया हैं। जिसमें अनूपपुर में 118, निगवानी 53, कोतमा 16, जैतहरी 118, बेनीबारी 11भेजरी 48,दुलहरा 108 एवं राजेन्द्रग्राम में 62 किसानों रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूँ खरीदी के लिए पंजीयन कराया हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी ने कृषक बधुओं से अनुरोध किया गया है कि नियत समयावधि में समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अतिरिक्त गिरदावरी किसान एप एवं कियोस्क, कॉमन सर्विस सेन्टर/ लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ (राजेन्द्रग्राम) तथा कृषि उपज मण्डी अनूपपुर, जैतहरी व कोतमा कार्यालय के माध्यम से अपना पंजीयन करवायें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in