5-lives-lost-to-corona-brother-positive-still-open-medical-store
5-lives-lost-to-corona-brother-positive-still-open-medical-store

कोरोना से फिर हारी 5 जिदंगी, भाई पॉजिटिव फिर भी खोल लिया मेडिकल स्टोर

18/04/2021 कोरोना से फिर हारी 5 जिदंगी, भाई पॉजिटिव फिर भी खोल लिया मेडिकल स्टोर गुना 18 अप्रैल (हि.स.) । जिले में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। हालात यह हैं कि बीती रात 136 संक्रमित मरीज मिले, तो रविवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यापारी भी शामिल है। इतनी भयावहता के बाद भी लोग नियमों को तांक पर रखकर लॉकडाउन में घूमते नजर आ रहे हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि शहर के दो मुक्तिधामों पर 10 से अधिक शवों को परिजन मुखाग्नि के लिए ले गए। जिला और शहर के बाजार में अब लोग खुद ही कोरोना संक्रमण को खुला निमत्रंण दे रहे हैं। हालात यह हैं कि जिनके घरों में लोग पॉजिटिव हैं, उनके भाई और परिवार के लोग दुकानें खोलकर कोरोना संक्रमण को फैलाते नजर आ रहे हैं। जिला प्रशासन कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन उसके बाद भी लोग सुधरने को तैयार नहीं हैं। हाल ही में प्रशासन ने हनुमान चौराहा स्थित शर्मा मिष्ठान को सील किया था, क्योंकि संचालक का भाई पॉजिटिव था। वहीं रविवार को शहर के कमला मेडिकल का संचालक दुकान खोलकर दवाएं बेच रहा था, लेकिन जब प्रशासन को जानकारी लगी कि उसका भाई संक्रमित है, तो नपा के अतिक्रमण दस्ते ने कमला मेडिकल को सील कर दिया। साथ ही एक टीम को निगरानी के लिए लगा दिया है। शहर में रविवार की शाम कोटा से एक संक्रमित महिला का शव पहुंचा। वहीं भोपाल से भी एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव लाया गाया, तो गुना में भी 3 पॉजिटिव व्यक्तियों की मौत हुई है। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी लोग कोरोना की चेन तोडऩे को लेकर जागरूकता नहीं दिखा रहे हैं। अगर सात दिन तक व्यक्ति घर पर रहे, तभी जिले में में कोरोना की चेन टूटेगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in