4-hour-market-crowds-of-people-gathered-in-the-atmosphere-of-weddings
4-hour-market-crowds-of-people-gathered-in-the-atmosphere-of-weddings

4 घंटे का बाजार, शादियों के माहौल में उमड़ी लोगों की भीड़

उज्जैन 19 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन ने 26 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है जो संभवत 30 अप्रैल तक का हो सकता है। इस बीच 4 घंटे बाजार खोलने की अनुमति शर्तों के अनुरूप दी गई है। इसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। आज सुबह पुलिस को कई दुकानें बंद करानी पड़ी हैं। शादियों के मुहूर्त की शुरुआत हो चुकी है, कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कोरोना का कर्फ्यू लागू किया गया था जिसे अब 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। शादियों का मुहूर्त होने पर सामग्री से जुड़ी दुकानें सुबह 8 बजे से 12 बजे तक खोलने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है। आज सुबह किराना सामग्री से जुड़े बाजार दौलतगंज में जमकर भीड़ उमड़ी जिसके चलते क्षेत्र की रफ्तार थमी हुई नजर आने लगी थी। कपड़ों का बाजार भी पूरी तरह से खुल गया था। अन्य दुकानें भी खुली नजर आने लगी थी जिसके चलते शहर में काफी भीड़ देखी जाने लगी है। पुलिस प्रशासन बढ़ती भीड़ को देखते हुए मैदान में आ गया और रेडीमेड कपड़ों की दुकानों के साथ टेलर की दुकानों को बंद कराया जाने लगा जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश दिखाई दिया। दुकानें बंद करा रही पुलिस का कहना था कि सिर्फ दूल्हा दुल्हन के कपड़ों की दुकानें खुली रहेंगी। कपड़ों की सिलाई करने वाले टेलरों का कहना था कि उनके यहां शादी ब्याह के कपड़े सिलने का आर्डर लिया गया है दुकानें बंद होने से वह लोगों को कैसे उपलब्ध करा पाएंगे। बर्तन बाजार के व्यापारियों में भी आक्रोश दिखाई दे रहा था। पुलिस ने बर्तन बाजार भी बंद रखने के आदेश दे दिए थे। बर्तन व्यापारियों का कहना था कि शादी ब्याह में बर्तनों का लेनदेन किया जाता है। दुकानें बंद करने से उनका कारोबार प्रभावित होगा। लॉकडाउन के चलते पिछले साल भी नहीं सका था कारोबार- पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के चलते उनका कारोबार नहीं हो पाया था। व्यापार नहीं चलने से उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है। 4 घंटे के लिए खोले गए बाजार में पुलिस ने कई दुकानों को बंद करा दिया था। पूजन सामग्री वाले बोले 2 दिन की नवरात्रि आज सुबह बाजार खुलने के साथ ही गोपाल मंदिर क्षेत्र में पूजन सामग्री की दुकानें भी खुल चुकी थी जिसे पुलिस द्वारा बंद कराया जा रहा था। इस पर दुकानदारों का कहना था कि नवरात्रि को 2 दिन बचे हैं वही शादी ब्याह के दौरान भी पूजन सामग्री की आवश्यकता होती है। कोरोना कर्फ्यू के चलते पहले ही मंदिरों के पट बंद है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिसके चलते उनका कारोबार भी ठप हो गया है। छोटे व्यापारी और कारोबारियों की टूट रही कमर- एक बार फिर छोटे व्यापारी और कारोबारियों की कमर टूटती नजर आ रही है। शहर में चाय नाश्ते की दुकानें संचालित करने वाले भी कई दिनों से दुकानें नहीं खुलने पर परेशान नजर आ रहे हैं। पान गुटखा व्यवसाई भी आर्थिक संकट से घिरे नजर आ रहे हैं। नमकीन कारोबारियों में भी गुस्सा दिखाई दे रहा है। टेंट हाउस, डीजे संचालक, मैरिज गार्डन संचालक, बैंड संचालक भी शादी समारोह के दौरान छूट देने की मांग कर रहे हैं। शहर में होटल रेस्टोरेंट के साथ भोजनालय संचालित करने वाले दुकानदार भी आर्थिक बोझ से दबे नजर आने लगे हैं। हाथ ठेला पर गली गली घूम कर कपड़े, घरेलू सामग्री, खिलौने आदि सामग्री बेचने वाले भी कोरोना कर्फ्यू के चलते अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन भी संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों की सुरक्षा के लिए कड़े निर्णय लेने पर मजबूर दिखाई दे रहा है। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in