समय-सीमा में सेवाएं न देने पर 4 ग्राम पंचायत सचिवों लगा जुर्मना

4-gram-panchayat-secretaries-imposed-penalty-for-not-providing-services-in-time
4-gram-panchayat-secretaries-imposed-penalty-for-not-providing-services-in-time

समय-सीमा में सेवाएं न देने पर 4 ग्राम पंचायत सचिवों लगा जुर्मना अनूपपुर, 08 फरवरी (हि.स.)। मप्र लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय न करने पर जनपद पंचायत अनूपपुर एवं कोतमा के 4 ग्राम पंचायत सचिवों सोमवार को जारी आदेश में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने जुर्मना लगाया हैं। कोतमा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कोठी सचिव अमर सिंह पर विवाह के पंजीयन में देरी पर 500 रुपये, ग्राम पंचायत पथरौड़ी सचिव ईश्वर प्रताप सिंह पर 3000 रुपये, जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बम्हनी सचिव रामशोभित प्रजापति पर 3000 रुपये तथा ग्राम पंचायत पयारी नं. 1 के सचिव राम सिंह पर 3000 रुपये का जुर्मना लगाया गया हैं। तीनों पर मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र समय-सीमा में आवेदकों को प्रदाय नहीं किया था। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in