28-illegal-vehicles-transporting-sand-mafia-fined-82-lakh
28-illegal-vehicles-transporting-sand-mafia-fined-82-lakh

अवैध रेत परिवहन करने वाले 28 वाहन राजसात, माफियाओं पर 82 लाख का जुर्माना

गुना, 25 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में रेत माफियाओं के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई गुना जिले में हुई है। रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन करते जब्त किए गए 28 वाहनों को राजसात करने के आदेश कलेक्टर ने जारी कर दिए हैं। उधर, माफियाओं पर कलेक्टर ने 38 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है, तो वहीं एनजीटी ने भी 44 लाख रुपये का जुर्माना किया है। पार्वती नदी में अवैध उत्खनन करते हुए चौपट घाट पर दबिश देकर जिला प्रशासन की टीम ने एक पोकलेन जब्त की थी, 15 दिन बीत जाने के बाद भी पोकलेन का मालिक सामने नहीं आया है। माफिया के खिलाफ अनाम नोटिस भी कलेक्ट्रेट कोर्ट से जारी किया गया। 70 लाख की कीमत की पोकलेन को भी जिला प्रशासन राजसात करने की तैयारी कर रहा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने रेत के अवैध परिवहन और उत्खनन को रोकने के लिए जहां एक ओर नाके स्थापित किए हैं, तो वहीं दूसरी ओर तीन महीने के भीतर रेत का अवैध उत्खनन करते हुए 7 ट्रक और 20 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त किए हैं। इन सभी वाहनों को राजसात करने के आदेश भी कलेक्टर ने जारी कर दिए है। उधर, नदी में अवैध तरीके से एक जेसीबी से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, उस जेसीबी को भी राजसात किया जा रहा है। सबसे अहम बात तो यह है कि इन वाहनों के राजसात होने के बाद जब नीलामी की जाएगी, तो शासन को करीब 2 करोड़ रुपये की आय होगी। इस नियम के तहत किया वाहनों को राजसात खनिज साधन विभाग ने मप्र गौण खनिज नियम-1996 में संशोधन किया है। संशोधन को लागू भी कर दिया गया है। संशोधन के बाद प्रदेश में गौण खनिजों के अवैध उत्खननएवं परिवहन की रोकथाम पर भी अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई की जा सकती है। नए नियमों में कलेक्टर वाहनों को राजसात कर सकते हैं। जिले में रेत,गिट्टी और मुरम के अवैध उत्खनन और भंडारण की जांच के लिए 13 नाके स्थापित किए गए है। इन नाकों पर 24 घंटे पटवारी और कोटवार तैनात रहते हैं। नाकों से गुजरने वाले हर वाहन की चैकिंग भी दिन रात की जा रही है। इसकी मॉनीटरिंग खुद जिला प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं। नीलामी से हुए 5 लाख की आय जिले में अवैध तरीके से शराब की तस्करी करते हुए जिला प्रशासन और आबकारी की टीम ने एक बुलोरो और 20 मोटर साइकिल जब्त की थी। जिनको राजसात करने के बाद नीलामी की गई। कलेक्टर का कहना है कि इनकी नीलामी से शासन को 5 लाख रुपये की आय हुई है। जिले में रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 20 ट्रैक्टर ट्रॉली, 7 ट्रक और एक जेसीबी पकड़ी थी, जिसे राजसात कर लिया है। अब नीलामी की तैयारी की जा रही है। एक पोकलेन भी जब्त की गई है। अनाम नोटिस भी जारी कर दिया है। माफियाओं पर 37.74,900 लाख रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। एनजीटी ने भी 44 लाख का जुर्माना किया है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in