27 thousand rupees cheated in the name of Kaun Banega Crorepati, case registered
27 thousand rupees cheated in the name of Kaun Banega Crorepati, case registered

कौन बनेगा करोड़पति के नाम 27 हजार रुपये ठगे, मामला दर्ज

जबलपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। जिले के चरगवा थानांतर्गत ग्राम कोहला में कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने का लालच देकर 27 हजार रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने बुधवार को थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश बघेल ने बताया कि ग्राम कुलौन चरगवां निवासी गुलाब पटैल के पास पिछले दिनों वाट्स पर कॉल आया, जिसमें मृत्युन्जय नामक व्यक्ति ने बात करते हुए कहा कि कौन बनेगा करोड़पति से बोल रहे है, इतना सुनते ही गुलाब पटैल बहुत खुश हो गए, इसके बाद गुलाब से कुछ सवाल पूछे गए, जिसका गुलाब ने जबाव दिया, जिसपर मृत्युन्जय ने कहा कि आप 25 लाख रुपये जीत गए। इसके लिए पहले आपको बैंक पासबुक, पेनकार्ड, आधारकार्ड सहित 50 हजार रुपये जमा करने होंगें। 25 लाख रुपये पाने के लालच में आए गुलाब पटैल ने पत्नी के जेवर गिरवी रखकर पेटीएम वालेट से 27 हजार रुपये मृत्युन्जय के खाते में ट्रांसफर कर दिए, रुपया पहुंचाने के बाद वाट्सएप पर चर्चा करने वाले व्यक्ति ने बात करना बंद कर दिया, यहां तक कि मृत्युन्जय नामक व्यक्ति का नम्बर बंद आने लगा। मोबाइल नम्बर बंद होने से गुलाब पटैल घबरा गए। उन्होने अपने परिचितों को बताया इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की लिखित जानकारी दिया, पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दिया है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in